Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 13, 2025 🕒 7:04 PM

lost the Blame : 8 माह तक ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह सके नवजोत सिंह सिद्धू, विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिया इस्तीफा

lost the Blame : 8 माह तक ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह सके नवजोत सिंह सिद्धू, विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिया इस्तीफा

Share this:

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद नवजोत सिद्धू ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। आठ माह के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा दिया है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मंगलवार को सोनिया गांधी ने संबंधित सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया था। पंजाब में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर जीत मिली। नवजोत सिद्दू अपनी सीट भी हार गए।

18 जुलाई 2021को बने थे अध्यक्ष

सिद्धू को पिछले साल 18 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। सिद्धू ने सुनील जाखड़ के स्थान पर 23 जुलाई को कार्यभार संभाला था।
इस बीच पंजाब में कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन कर दिया। चन्नी सरकार द्वारा डीजीपी तथा एडवोकेट जरनल सिद्धू की पसंद के नहीं लगने पर उन्होंने 28 सितंबर को अध्यक्ष पर से इस्तीफा दे दिया था। कई दिनों की खींचतान में चन्नी सरकार ने दोनों अधिकारियों को बदल दिया। इसके बाद अक्टूबर में सिद्धू दोबारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर बैठे।विधानसभा चुनाव के दौरान भी नवजोत सिद्धू की मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी व अन्य नेताओं के साथ नहीं बनी। अब सोनिया गांधी के निर्देश पर बुधवार को नवजोत सिद्दू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Share this:

Latest Updates