– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ममता बनर्जी ने किया उत्तरपाड़ा में बंगाल के पहले मेट्रो कोच निर्माण कारखाने का किया उदघाटन 

IMG 20220728 043137

Share this:

पश्चिम बंगाल की पहली मेट्रो कोच फैक्ट्री का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तरपाड़ा में किया। यहां समारोह को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में तेजी से विकास हो रहा है। बंगालन विकास का प्रवेश द्वार बन चुका है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कई कंपनियां चाहती हैं कि वह पश्चिम बंगाल में उद्योग लगाएं। इसके लिए वह बार-बार फोन भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सबों को विश्वास नहीं होगा की हमें इसके लिए कितने अनुरोध मिल रहे हैं। मैंने भी तय कर लिया है कि बंगाल में उद्योग धंधों का जाल बिछाना है। राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।

सिर्फ आईटी सेक्टर में होंगी 50 से 60 हजार नौकरियां

उन्होंने कहा, ‘आपको विश्वास नहीं होगा कि बंगाल में उद्योग लगाने के लिए हमें कितने अनुरोध मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिर्फ आईटी सेक्टर में ही 50 से 60 हजार नौकरियां पश्चिम बंगाल में सृजित होंगी। मैं बंगाल की युवाओं से आग्रह करती हूं कि आप पढ़ों और नौकरी ले लो। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते कहां कि वह चाहती हैं कि बंगाल की युवकों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले, लेकिन विपक्ष ऐसा होने देना नहीं चाहता। मुझे बंगाल में उद्योग धंधा चाहिए, लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं चाहिए।

केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया अति सक्रियता का आरोप 

बताते चलें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बुधवार को उत्तरपाड़ा के हिंदमोटर पहुंची थीं। उन्होंने पार्थ मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसियों पर अति सक्रियता का आरोप लगाया। लगाते हुए ममता ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। हालांकि पार्थ चटर्जी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून की नजर में दोषी पाया गया तो उसे सजा दी जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ को निशाने पर लेते हुए ममता ने कहा, आज एजेंसी के जरिये दूसरी पार्टियों का नाम बदनाम कर वे लोग पैसे लूट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अदालत में पहले से बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं उन्हें भी देखा जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बंगाल को तोड़ना है तो रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates