– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Market Glimpse : बाजार में आ गई आपकी पसंदीदा एसयूवी Hyundai Exter, आज से ₹11000 में बुकिंग…

IMG 20230510 WA0009

Share this:

Market Correct Activity, New Delhi, New Micro SUV Car, Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) की बुकिंग 10 मई से शुरू कर दी है। इसके साथ ही हुंडई ने अपनी आगामी माइक्रो एसयूवी से संबंधित अन्य विवरण भी शेयर की है। इससे पहले पिछले महीने Hyundai ने अपनी माइक्रो एसयूवी का स्केच जारी किया था। अब कंपनी ने एसयूवी की ऑफिशियल इमेज जारी कर दी है। इससे पहले कंपनी ने एसयूवी का स्केच रिलीज किया गया था। इस स्केच में कार के एलईडी डीआरएल पर एच नजर आता है।

नए सेगमेंट में हो रहा प्रवेश

Hyundai Motor India के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, “हमें अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter की बुकिंग शुरू करने का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। इस नई एसयूवी के साथ हम एक नए सेग्मेंट में प्रवेश कर रहे हैं जिससे एसयूवी के पूरे रेंज में एचएमआई के पोजिशन को और मजबूती मिलेगी।”

ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी करा सकते हैं बुकिंग

Hyundai ने 10 मई को ऐलान किया है कि कोई भी व्यक्ति 11,000 रुपये देकर अपनी आगामी माइक्रो एसयूवी एक्स्टर की बुकिंग करा सकता है। आप अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर या फिर Hyundai India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए नई Hyundai Exter की बुकिंग करा सकते हैं।

इस कार के हैं पांच वेरिएंट्स

Exter पांच वैरिएंट्स में होंगी वैल्यूएबल

Hyundai Exter पांच वैरिएंट्स EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में उपलब्ध होगी. वहीं, यह माइक्रो-एसयूवी तीन ड्युल-टोन ऑप्शन और 6 मोनो-टोन ऑप्शन्स के साथ अवेलेबल हैं। Hyundai Exter दो एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन्स रेंजर खाकी और कॉस्मिक ब्ल्यू में अवेलेबल होगी।

इंजन, फ्यूल और ट्रांसमिशन 

हुंडई ने आगामी एक्स्टर माइक्रो एसयूवी के इंजन, फ्यूल और ट्रांसमिशन ऑप्शन से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक की है. Exter में ई20 कम्प्लाइंट 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही 5-स्पीड मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी और 1.2 लीटर का बाय-फ्यूल (पेट्रोल और सीएनजी) इंजन भी मिलेगा। यह 5-स्पीड के मैन्यूअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates