– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National : शीतकालीन सत्र से पहले केन्द्र सरकार ने कहा, सभी मुददों पर चर्चा को हैं तैयार 

e4d78054 8930 441a b359 fb9a21b8af43

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, sansad ka shitkalin Satra, central government, Modi Sarkar, opposition : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने कहा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सदन में चर्चा के लिए मौहाल तैयार करे। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसके पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक की। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाये जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, महंगाई, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मणिपुर पर चर्चा की मांग की। 

सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है सरकार

मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में केन्द्र सरकार ने आश्वासन दिया कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने कहा कि, लेकिन विपक्ष को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सदन में चर्चा के लिए पूरा माहौल बने और कहीं कोई व्यवधान न हो। केन्द्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार रचनात्मक चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है और उसने विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित होने देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष के सुझावों को सकारात्मक रूप से लिया है। संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने बताया कि 19 विधेयक और 02 वित्तीय विषय विचाराधीन हैं। 

विपक्ष ने कुछ मुद्दों पर चिन्ता व्यक्त की

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष ने कुछ मुद्दों पर चिन्ता व्यक्त की है, जिसमें चीन द्वारा हमारी जमीन हड़पना, मणिपुर, महंगाई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग शामिल है। यह बैठक जोशी ने बुलायी और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता फौजिया खान और आरएसपी नेता एन के प्रेमचंद्रन सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। 

04 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलेगा सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र 04 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी। इस सत्र में औपनिवेशिक काल के आपराधिक कानूनों के स्थान पर तीन विधेयक लाने सहित प्रमुख विधेयकों के मसौदे पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पैसे लेकर प्रश्न पूछने के मामले में लोकसभा की समिति की रिपोर्ट भी पेश होने के लिए सूचीबद्ध है। रिपोर्ट में तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गयी है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates