– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से, गूंजेगा सांसद धीरज साहू का प्रकरण

288dd27b 4cc2 424e 99cd 0c511fde2c8e

Share this:

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news  :झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए जहां एक तरफ तैयारी पूरी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गयी है। इस शीतकालीन सत्र में छह कार्यदिवस होंगे, जिसमें सरकार की ओर से कई बिल भी सदन के पटल पर लाने की तैयारी की गयी है।

विधानसभाध्यक्ष ने 14 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र को लेकर हाई लेवल बैठक बुलायी है, जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब नेता प्रतिपक्ष भी पंचम विधानसभा के इस सत्र के बैठक में मौजूद रहेंगे।

14 दिसम्बर को भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक 14 दिसम्बर को शाम सात बजे बुलायी है। इस बैठक में पार्टी द्वारा रणनीति बनायी जायेगी। जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर आईटी रेड में मिले भारी भरकम राशि का मुद्दा भी सदन में उठाया जायेगा। भाजपा लगातार इस मामले में सांसद धीरज साहू पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है और इस बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने में जुटी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय नेकहा कि आईटी की कार्रवाई के दौरान जिस तरह से कैश बरामद हुए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है, जिसे पार्टी प्रमुखता से रखने का प्रयास करेगी। इसके अलावा विपक्ष द्वारा सरकार को भ्रष्टाचार, जनता से वादाखिलाफी सहित ऐसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की जा रही है।

इन सब के बीच सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के हमले का माकूल जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 14 दिसम्बर देर शाम सत्तारूढ़ दल के विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर होनेवाली इस बैठक में विपक्ष की रणनीति को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जायेगी और सदन में आनेवाले सवाल का जवाब देने के लिए मंत्रियों को विशेष रूप से टास्क दिया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates