– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: कांग्रेस नेताओं ने की चुनाव आयोग से मुलाकात, बैलट पेपर से कथित छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया

fd1ed846 7429 41f5 8ffe 28a0ce0e14d4

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग से मिला और उनके समक्ष अपना पक्ष रखा। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बयानों, बीआरएस के कैम्पेन और मध्य प्रदेश में बैलट पेपर से कथित छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे। सिंघवी ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री ने हाल ही में चुनावों के दौरान ऐसे बयान दिये हैं, जिन पर तुरंत आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। उनसे कमतर बयानों पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर चुका है।

कार्रवाई करने का अनुरोध किया

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रचार थमने के बाद भी विभिन्न तरीकों से प्रचार कर सकती है। पहले भी वह एमसीसी का उल्लंघन करती रही है। उनके नेता पिंक रंग की साड़ी या कपड़े पहन प्रचार कर सकते हैं। हमने चुनाव आयोग से इस संदर्भ में विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। सिंघवी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले में जिला चुनाव अधिकारी द्वारा बैलेट पेपर से छेड़छाड़ करने के वीडियो सामने आये हैं। हमने उन्हें आयोग के साथ साझा किया है और इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी तीन दिन का समय बचा है। उन्हें आशा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस की मांगों पर ध्यान देगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates