– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा, इजरायल के प्रधानमंत्री को गोली मार देनी चाहिए

98993f11 0db8 478c bd37 d8baeb41c9d8

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news , Kerala news, tiruanantpuram news :हमास (Hamas) के राकेट हमलों के बाद से इजरायल की ओर से गाजा में जमीनी अभियान जारी है। इस बीच, कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने शनिवार को चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बिना किसी ट्रायल के गोली मार देनी चाहिए। पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के बीच फलस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कासरगोड में एक रैली आयोजित की गई थी। इसको संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने इजरायली प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘न्यूरेमबर्ग माडल’ की खुलकर वकालत की। 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप पूछ सकते हैं कि जिनेवा कन्वेंशन के तहत सभी समझौतों को तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए।

युद्ध अपराधियों को बिना ट्रायल के गोली मार देते थे

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के दोषी लोगों (नाजियों) को न्याय के दायरे में लाने के लिए न्यूरेमबर्ग ट्रायल नाम की कोई चीज हुई। न्यूरेमबर्ग माडल में युद्ध अपराधों को आरोपितों को बिना ट्रायल के गोली मार देते थे। अब समय आ गया है कि न्यूरेमबर्ग माडल को यहां (इजरायली प्रधानमंत्री के खिलाफ) लागू किया जाए। आज बेंजामिन नेतन्याहू दुनिया के सामने युद्ध अपराधी के रूप में खड़े हैं। अब समय आ गया है कि नेतन्याहू को बिना किसी ट्रायल के गोली मार दी जाए और उनकी हत्या कर दी जाए क्योंकि उनकी सेना फलस्तीनियों पर अत्याचार कर रही है।

रैली का आयोजन शुक्रवार को कासरगोड यूनाइटेड मुस्लिम जमात की ओर से किया गया था। अभिनेता से नेता बने उन्नीथन कासरगोड से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इससे पहले आतंकी समूह हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल ने केरल में इसी तरह के एकजुटता कार्यक्रम को संबोधित किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates