– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत 

8d613c55 068f 4b39 ae20 9fc8c311ee1e

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के ह्यघर-घर गारंटीह्ण अभियान की शुरूआत की। कांग्रेस का यह चुनावी अभियान पांच ह्यन्यायह्ण और 25 ह्यगारंटीह्ण पर आधारित है।

इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पांच ह्यन्यायह्ण और 25 ह्यगारंटीह्ण वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे। पार्टी का लक्ष्य इस कार्ड को आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचाना है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पांच न्याय ह्यहिस्सेदारी न्यायह्ण, ह्यकिसान न्यायह्ण, ह्यनारी न्यायह्ण, ह्यश्रमिक न्यायह्ण और ह्ययुवा न्यायह्ण पर आधारित होगा। यह पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा। उन्होंने दावा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ह्यगारंटीह्ण लोगों को नहीं मिली, लेकिन कांग्रेस जो गारंटी दे रही है, उन पर वह अमल करेगी। खड़गे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में इस अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के पांच ह्यन्यायह्ण और 25 ह्यगारंटीह्ण का उल्लेख किया।

खड़गे ने कहा कि गारंटी के कार्ड हमारे लोग घर-घर बांटेंगे। वह लोगों को बताएंगे कि हमारी सरकार आने के बाद हम क्या-क्या काम करेंगे। हम लोगों को गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के साथ रहेगी और गरीबों के लिए काम करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय की प्रमुख योजनाओं और कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकारों में देश की जनता को फायदा हुआ है।

कांग्रेस ने ह्ययुवा न्यायह्ण के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ह्यहिस्सेदारी न्यायह्ण के तहत जाति आधारित जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ह्यगारंटीह्ण दी है।

ह्यकिसान न्यायह्ण के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, कर्जमाफी आयोग के गठन तथा ह्यजीएसटीह्ण मुक्त खेती का वादा किया गया है। ह्यश्रमिक न्यायह्ण के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। ह्यनारी न्यायह्ण के अंतर्गत ह्यमहालक्ष्मीह्ण गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए गए हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates