– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: हिन्दुस्तान में 22 जनवरी को हर घर  जगमग जगमग होना चाहिए : प्रधानमंत्री

88fd046d e22b 43a2 acd9 fa6b2d327411

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों से आग्रह किया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलायें और दीपावली मनायें। उन्होंने कहा, ‘श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिन्दुस्तान में जगमग जगमग होना चाहिए।’

प्रधानमंत्री शनिवार को अयोध्या में विकास परियोजनाओं से जुड़े उद्घाटन और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है और वह स्वयं इसके लिए उत्सुक हैं। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे 14 जनवरी से 22 जनवरी के बीच देशभर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलायें।

सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या आने का प्रयास न करें। जिन्हें न्योता दिया गया, वे ही आयेंगे। हमने 500 साल इंतजार किया है, कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद वे कभी भी अयोध्या आ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने संकल्प दोहराया कि वह अयोध्या धाम के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अयोध्यावासियों से देश और दुनिया से आनेवाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होने को कहा।

प्रधानमंत्री आज अयोध्या की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आज के दिन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर का यह दिन ऐतिहासिक है और इस दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में भारतीय झंडा लहरा कर आजादी का जय घोष किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश प्रगति और परम्परा के उत्सव मना रहा है। देश पुरातन और नूतन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है। एक तरफ जहां रामलला को पक्का मकान मिल रहा है, वहीं देश के 04 करोड़ गरीबों को भी पक्का मकान मिला है। देश न केवल तीर्थों का विकास कर रहा है, बल्कि डिजिटल दुनिया में छाया हुआ है। काशी धाम के निर्माण के साथ ही देश में पंचायत भवनों का भी निर्माण हो रहा है। केदारनाथ धाम के विकास के साथ ही 315 नये मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। महाकाल माहलोक के साथ ही देश में ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने के लिए दो लाख टंकियां भी बनायी गयी हैं। एक तरफ जहां हम चांद और सूरज की दूरी नाप रहे हैं, दूसरी तरफ वहीं दुनिया भर से अपनी विरासत से जुड़ीं मूर्तियां और सामग्री भी वापस ला रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘मोदी की गारंटी’ का अपना स्लोगन दोहराया और कहा कि वह जो कहते हैं, उसके लिए जीवन खपा देते हैं और जो गारंटी देते है, उसके लिए दिन-रात एक कर देते हैं। इसकी मिसाल देते हुए उन्होंने उज्ज्वला योजना का जिक्र किया।

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़ वीं लाभार्थी से उनके घर पर मिलने गये थे। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल में जहां 14 करोड़ परिवारों तक ही गैस कनेक्शन पहुंचा था, उनकी सरकार ने एक दशक में 18 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया है। इनमें से 10 करोड़ कनेक्शन मुफ्त में दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा साफ नीयत से की जाये, तो ऐसे ही नतीजे आते हैं।

पीएम ने अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के अग्र-भाग का भी उद्घाटन किया। उन्होंने अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा दो नयी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी, जिसके साथ ही देश में अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन आरम्भ हो गया।

प्रधानमंत्री ने आज छह नयी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। श्री राम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री ने अयोध्या में 04 नव विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला रखी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य विभिन्न महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया।

विकास परियोजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है। स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे। त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आनेवाले हर यात्री को धन्य करेगा। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वह ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ता है। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा।

शीश झुका कर किया अयोध्यावासियों का अभिवादन

कड़ाके की ठंड भी अयोध्यावासियों का हौसला न डिगा सकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीदार को समूची अयोध्या उमड़ पड़ी। रामनगरी में अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत मोदी ने भी शीश झुका कर अयोध्यावासियों का अभिवादन किया। आलम यह रहा कि मोदी की मुस्कान पर फिदा रामनगरी ने गुलाब की पंखुड़ियों संग उनका स्वागत किया और मोदी-मोदी की गूंज से अयोध्या को गुंजायमान कर दिया। रास्तों में लगे फूलों की खुशबू में भी आज अलग ही महक थी, क्योंकि अयोध्या के पुनर्विकास के नायक खुद यहां मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्यावासियों के मन में अलग-सी उमंग थी। बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या युवतियां ; सभी प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखे। धर्मपथ से लेकर रामपथ होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान बच्चे भी जय श्रीराम के साथ मोदी-मोदी की गूंज करते रहे। मोदी ने भी बच्चों को निराश नहीं किया। वे भी यहां के लोगों का अभिवादन करते रहे। रोड शो में प्रधानमंत्री के चेहरे पर मुस्कान रही, जिसने समूचे अयोध्यावासियों का दिल जीत लिया। मोदी की मुस्कान पर फिदा अयोध्या में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। अयोध्या की सड़कों पर मोदी का यह स्वागत और भी महत्वपूर्ण हो गया, क्योंकि इसके बाद मोदी जब आयेंगे, तो रामलला को उनके दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे।

लता चौक पर साधु-संतों ने की पुष्पवर्षा

यूं तो पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री पर जोरदार पुष्पवर्षा हुई, लेकिन लता चौक पर भी साधु-संतों ने उन पर पुष्पवर्षा की और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया। अयोध्या की नयी पहचान बन चुके लता चौक पर भी आम जनमानस की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। यहीं से मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए मुड़े, तो यहां फूलों से बनी गणपति की छवि काफी आकर्षित कर रही थी। वैसे, आज अयोध्या का शृंगार काफी अद्भुत था। जिसने भी देखा, यह शृंगार देख मन मोह उठा।

लोक कलाकारों ने बांधा समां

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान कुल 50 मंच बनाये गये थे, जिसमें 1400 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त, लता चौक पर एक विशाल मंच बनाया गया था। यहां प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर फ्लावर कैनन से पुष्प वर्षा की गयी। धर्मपथ के साथ कलाकारों ने 26 चरणों पर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शंखवादन और डमरू वादन से सभी को झंकृत कर दिया। खजान सिंह और महिपाल ने अपनी टीम के साथ मथुरा, ”बम रसिया” के प्रदर्शन के माध्यम से छाप छोड़ी। इसके अतिरिक्त, मथुरा के लोकप्रिय ”मयूर” नृत्य ने भी कई मंचों की शोभा बढ़ायी। अयोध्या के कई ख्यात कलाकारों ने भी विभिन्न मंचों पर प्रस्तुतियां दीं। ‘अवधी’, ‘वनटांगिया’ और ‘फरुवाही’ समेत विभिन्न संस्कृतियों की लोक कला प्रस्तुतियों के रंगों से सजी अयोध्या में पलवल (हरियाणा) के ‘बीन-बांसुरी’ डांस और राजस्थान की ‘चकरी’ डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के घर अचानक चाय पीने पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि ऐसे जनप्रिय नेता की है, जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। इस बात की झलक शनिवार को अयोध्या में भी देखने को मिली, जब वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा के घर अचानक पहुंच गये। प्रधानमंत्री ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की।

अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गये। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गयी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना।

प्रधानमंत्री मोदी मीरा के परिवारवालों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर था, लेकिन अब पक्का हो चुका है। आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से प्रधानमंत्री ने 10-15 मिनट तक बात की। मीरा ने कहा, ‘मुझे आज बहुत खुशी हो रही है।’ इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक बच्चे को आॅटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने ‘वंदे मातरम’ लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवायी।

500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो रहा : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। भगवान श्रीराम आगामी 22 जनवरी को निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि नये भारत की नयी अयोध्या का आज दर्शन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण अयोध्या को एक नयी पहचान मिली है। अयोध्या में सभी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कर-कमलों से अयोध्या के रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया।

योगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को अतिथियों के स्वागत के लिए हमें तैयार रहना है।

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की आत्मा की ज्वाला हैं। यहां से 10 लाख यात्रियों का प्रतिवर्ष आवागमन होगा। देश-विदेश के बड़े विमान अब अयोध्या नगरी में उतर सकेंगे। जहां प्रधानमंत्री के कर कमलों से ट्रेनों की शृंखला शुरू हुई है। अयोध्या, मुंबई, बंगलूरू और कोलकाता को आने वाले दिनों में अयोध्या से जोड़ा जायेगा।

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और स्थानीय सांसद लल्लू सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

846bad1e 72ef 4aeb 9e4b bbc847c44873

Share this:




Related Updates


Latest Updates