Bihar News : बिहार के गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में पीपरा गांव में चचेरे भाई ने ही नाबालिग बहन का गला दबाकर मर्डर कर दिया और डेड बॉडी को झाड़ी में फेंक दिया। पांच दिन बाद शव का कंकाल मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक का रिश्ते में उसकी चचेरी बहन से अफेयर चल रहा था। गर्भवती होने पर उसने उसकी हत्या कर दी। युवक का कहना है कि युवती का किसी और से भी अफेयर चल रहा था और बच्चा उसका नहीं था। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
19 जुलाई को मिला था कंकाल
जानकारी के अनुसार, बीते 19 जुलाई को एक गांव से नरकंकाल मिला था। जांच में उसकी पहचान 5 दिन पहले गांव की लापता 16 साल की एक नाबालिग लड़की के तौर पर हुई। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। हत्या करने वाला उसका चचेरा भाई पीपरा गांव का सुनील कुमार (20 साल) है।
‘ब्लैकमेल कर पैसे मांग रही थी’
सुनील के अनुसार, लड़की रिश्ते में उसकी चचेरी बहन लगती थी। दोनों के बीच कुछ दिनों से अफेयर था। उसका कई और लोगों के साथ प्रेम संबंध था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने के बाद वह ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रही थी। सुनील ने बताया, ‘लड़की को गर्भपात के लिए दवा भी दिया। दवा देने के दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। इसी बहस के बाद उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। अपनी करतूत का कोई अफसोस नहीं है। लड़की के गर्भ में पल रहा बच्चा भी उसका नहीं था। वह उसे ब्लैकमेल करती थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।