National News Update, Karnataka VS Election, Ex. CM Siddaramaiah : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीति की उष्मा उतनी ही तीखी होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच डायरेक्ट फाइट है। अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इनमें जद एस की ताकत को नकारा नहीं जा सकता है। सियासी वार -प्रतिवार के बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जवानों की मौत के लिए ये दोनों सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
अपने स्वार्थ के लिए ली जान
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि पुलवामा हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने 40 से अधिक जवानों की जान लेने वाले पुलवामा हमले में हुई चूक पर बोलने से उन्हें चुप करा दिया। निर्दोष जवानों की मौत के लिए बीजेपी, पीएम मोदी और गृह मंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए हेलिकॉप्टर देने से इनकार कर दिया। इससे जवानों की जान चली गई।