– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कभी नहीं कहा संपत्ति बांटेंगे, हम देश में जातीय जनगणना का करायेगे : राहुल गांधी

IMG 20240424 WA0008

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार आलोचना की शिकार कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी सम्पत्ति पुनर्वितरण पर पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं। सैम पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार स्पष्टीकरण दे रही है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम सम्पत्ति बंटवारे पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन हम देश में जातीय जनगणना का काम करायेंगे।

नयी दिल्ली के जवाहर भवन में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने यह बात कही। राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें जाति में नहीं, बल्कि ‘न्याय’ में दिलचस्पी है। लेकिन, जानकारी के लिए जातीय जनगणना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि कितना अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है।”

राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना एक सर्वेक्षण नहीं है। इसमें आर्थिक और संस्थागत घटक भी शामिल किये जायेंगे, ताकि पता चल सके कि कौन-सा समुदाय सबसे ज्यादा लाभांवित है ओर आर्थिक सामाजिक न्याय के लिए क्या करने की जरूरत है। इनका कहना है कि हिन्दुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 साल से कह रहे थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जैसे ही मैंने जातिगत जनगणना की बात की, वह कहते हैं हिन्दुस्तान में सिर्फ दो ही जाति हैं, अमीर और गरीब। राहुल गांधी ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि अगर आप गरीबों की लिस्ट देखेंगे, तो उसमें आपको एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोग मिल जायेंगे, लेकिन अमीरों के लिस्ट में आपको एक भी नहीं मिलेंगे।

राहुल गांधी ने कहा के देश के हाईकोर्ट में 650 जज हैं। लेकिन, 90 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व 100 जजों द्वारा किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में यह आंकड़ा भी नदारद है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान की मीडिया और बड़ी कम्पनियों के मालिकों या न्यूज एंकरों की लिस्ट में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग का कोई नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों के हाथ में ‘माइक’ है ही नहीं। ऐसे में जिन 90 प्रतिशत लोगों के पैसे से देश चल रहा है, उनके हाथों में भी ‘माइक’ दिया जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस ने देश को आजादी दिलायी। देश को संविधान दिया। देश में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति लायी। बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। प्रिवी पर्स को खत्म किया। देश में कम्प्यूटर क्रांति लायी। कांग्रेस देश में क्रांतिकारी काम करती रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना करा देंगे। यह मेरी गारंटी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates