– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

NEW LAUNCH : Portronics ने इंडियन मार्केट में लांच किया सुपर कूल स्पीकर साउंड ड्रम P, जानिए खासियत…

Share this:

World (दुनिया) की जानी-मानी कंपनी Portronics ने भारतीय बाजार (Indian market) में अपने नए और कॉम्पैक्ट स्पीकर साउण्ड ड्रम पी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, इस स्पीकर को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो कि एक दमदार पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं। पोर्टोनिक्स साउण्ड ड्रम पी की कीमत 2,649 रुपये है, यह 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।

 आकर्षक और दमदार डिजाइन

प्रीमियम प्लास्टिक, सिलिकॉन और फैब्रिक से डिजाइन किया गया साउण्ड ड्रम पी देखने में सुपर कूल है और इसका वजन मात्र 740 ग्राम है। यह दो आकर्षक रंगों -ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इस पर सिलिकॉन की कोटिंग है जो इसे मजबूत बनाता है, वहीं फाइन फैब्रिक इसे शानदार लुक देता है तथा इसे धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है।

स्पीकर में कंट्रोल पैनल

रियर पर मौजूदा सिलिकॉन फ्लैप इसके इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स को सुरक्षित रखता है, जिसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट, AUX पोर्ट  और USB Type-A पोर्ट तथा एक Micro SD कार्ड स्लॉट है। स्पीकर में एक कंट्रोल पैनल भी है, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से इनपुट मोड्स को स्विच कर सकते हैं, म्युजिक ट्रैक को स्किप कर सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं और कॉल्स का जवाब दे सकते हैं। 

कहीं भी ले जा सकते हैं आसानी से

अंत में इसमें एक स्ट्रैप भी है, जो इसे सुरक्षित और पोर्टेबल बनाता है, तो आप इसे बैकपैक में साइकल पर या वेस्ट बेल्ट में रखकर अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ V5.0 है। फुल रेंज वाला यह स्पीकर पावरफुल डिजिटल ऑडियो एम्पलिफायर है जो 20 वॉट का डीप एवं बास-परफेक्ट ऑडियो देता है।

712Ta39C3fL. SL1100

Share this:




Related Updates


Latest Updates