– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

New way of cheating : ओडिशा में टमाटर के लिए दो नाबालिग बच्चों को रख दिया बंधक, इसके बाद…

IMG 20230730 WA0006

Share this:

Odisha news, Cuttack news, amazing : देश में टमाटर का महत्व कितना बढ़ गया है कि इसकी एक बानगी कटक की छतर बाजार सब्जी मंडी में देखने को मिली। यहां एक शख्स ने दो किलोग्राम टमाटर और केला के लिए काफी चालाकी से दो नाबालिग बच्चों को सब्जी दुकानदार के पास बंधक रख दिया। बाद में जब हकीकत सामने आई तो दोनों नाबालिग बच्चे रोने लगे। तब जाकर राज खुला कि ये बच्चे ग्राहक बनकर आए शख्स के नहीं थे और दुकानदार ठगी का शिकार हो गया है।

गाड़ी से पर्स लेकर आता हूं, और हो गया नौ दो 11

नंदू नामक दुकानदार के पास आए उस ग्राहक ने पहले दुकान पर दो बच्चों को बैठाया और टमाटर खरीदने लगा। दो किलो टमाटर और पांच किलोग्राम केला लेने के बाद उसने दुकानदार से कहा कि बच्चे यहीं हैं। अभी मुझे 10 किलो और टमाटर खरीदने हैं। बच्चे जबतक टमाटर चुनेंगे, मैं टमाटर गाड़ी में रखकर और पर्स लेकर आता हूं। उसने थोक भाव में टमाटर की कीमत प्रति किलो 130 रुपये में तय किया था। इधर, ग्राहक काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो नंदू को संदेह हुआ। जब उसने दोनों बच्चों से पूछताछ शुरू की तो वे रोने लगे, तब माजरा सामने आया।

300 रुपये देने की बात कह बच्चों को लाया था साथ

पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों बच्चे बारंग थाना अन्तर्गत नंदनकानन के मूलनिवासी हैं और उनका नाम बबलू बारिक एवं एस्कार महांती है। बच्चों ने बताया कि वह टमाटर लेने वाले व्यक्ति को नहीं जानते हैं। उसने काम के बहाने दोनों को लाया था और कहा था कि 300 रुपये मिलेंगे। टमाटर छांटने के बाद हम ग्राहक इंतजार कर रहे थे, मगर वह फिर वापस नहीं आया। बाद में दुकानदार ने दोनों को छोड़ दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates