– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Note Back : आज से 2000 के नोट बदलने का काम शुरू, पेमेंट के रूप में तो यहां हो रही ऐसे नोटों की बारिश

4518e5fb 332f 4a76 a56b 031cd565a8c5

Share this:

National News Update, 2000 Not Exchange From Today, Zomato is getting Much Rs 2000 notes as payment : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के अनुसार आज यानी 23 मई से 2000 के नोट बदलने का काम शुरू हो चुका है। एक बार में 10 नोट यानी ₹20000 बदले जा रहे हैं। अगर आपका खाता बैंक में है तो 2000 के जितने चाहें उतने नोट आप जमा कर सकते हैं। उधर मार्केट से यह खबर आ रही है किजोमैटो की बिक्री बढ़ गई है। लोग दनादन आर्डर कर रहे हैं और 2000 रुपये के नोट में भुगतान कर रहे हैं। बता दें कि 2000 रुपये के नोट से 30 सितंबर 2023 तक कुछ भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के भुगतान को भी इन 2000 रुपये के नोटों से किया जा सकता है। इस पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है।

जोमैटो में बढ़ गए आर्डर, 72% पेमेंट 2000 के नोट से

जोमैटो ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया है कि उसको शुक्रवार से कैश ऑन डिलवरी आर्डर का भुगतान 72 फीसदी 2000 रुपये के नोट में मिल रहा है। लोगों ने 2000 रुपये के नोट को बदलने या बैंक में जमा करने से आसान तरीका उसको खर्च करने का निकाला है। आरबीआई ने बताया भी है कि 2000 रुपये का नोट अभी भी कानूनी रूप से चल रहा है। बस इसे चलन से बाहर किया गया है। यानी अब बैंक और एटीएम से यह नहीं मिलेगा। इसके अलावा बैंक अब यह नोट रिजर्व बैंक में जमा कराके दूसरी करेंसी ले लेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates