– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता :  हेमन्त सोरेन 

d7f5293a 8436 4082 aa06 08702e03f6ab

Share this:

गढ़वा के मेराल  में मुख्यमंत्री  ने 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार  562 रुपये की लागतवाली 1255 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास,  लाभुकों के बीच 07 करोड़ 49 लाख 63 हजार 745 रुपये की बांटी परिसम्पत्ति

Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi  latest Hindi news, gharhwa news , Hemant Soren : सरकार की योजनाएं आपके दरवाजे पर इंतजार कर रही हैं। आप इन योजनाओं से जुड़ कर खुद को सशक्त और स्वावलम्बी बनायेंं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं। मैं सभी शिविरों में तो नहीं जा सकता हूं, लेकिन कुछ शिविरों में शामिल हो रहा हूं।  इन शिविरों में पहुंच कर मैं यह देखने का प्रयास कर रहा हूं कि सरकार ने आपके लिए जो योजनाएं बनायी हैं, उनका लाभ वास्तव में आपको मिल रहा है या नहीं।  योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है। 

हर योजना अपने आप में खास 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कई योजनाएं चल रही हैं और हर योजना अपने आप में खास है। ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि में रहनेवालों के लिए  अलग-अलग योजनाएं हैं। हमारे राज्य की 80 प्रतिशत जनता गांवों में रहती है। ऐसे में किसानों,मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जब गांव मजबूत होगा, तो हमारा राज्य भी मजबूत बनेगा, इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।

युवावस्था में कदम रख चुका है झारखंड, अब इसे अव्वल राज्य बनाना है।

झारखंड युवावस्था में प्रवेश कर चुका है

मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड युवावस्था में प्रवेश कर चुका है। इस राज्य के बने 23 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन पिछले दो दशकों के दौरान यह राज्य हमेशा विकास को लेकर हाशिये पर रहा। झारखंड राज्य कैसे आगे बढ़े, इसकी चिन्ता किसी ने नहीं की। लेकिन, हमारी सरकार झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। योजनाएं धरातल पर कैसे उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।  राज्य अपने पैरों पर कैसे खड़ा हो? अव्वल राज्यों की श्रेणी में झारखंड कैसे शामिल हो? इसके लिए हम बेहतर कार्य योजना बना कर आगे बढ़ रहे हैं। 

बुढ़ापे की लाठी होती है पेंशन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर किसी को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी बात को ध्यान में रख कर हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू की है। अब सभी बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रही है। अब पेंशन के लिए विधवाओं और दिव्यांगों के लिए कोई उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।  05 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को भी पेंशन दे रहे हैं।

बच्चों को पढ़ाई के लिए नहीं करनी होगी चिन्ता 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को अब पढ़ाई के लिए पैसे की चिन्ता नहीं करनी होगी।  गरीब बच्चों को भी अब अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। बच्चियों के लिए किशोरी बाई सावित्री फूले योजना है। बच्चों को परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी। सरकार आपकी गारंटर बनेगी।

नौकरी भी दे रहे और स्वरोजगार के लिए सहायता भी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ निजी क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। वहीं, जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना है। आप इस योजना के लिए आवेदन दें। आपको व्यवसाय के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी। मेरा आपसे कहना है कि आप दूसरों के लिए मजदूरी नहीं करें, बल्कि अपना काम करें और दूसरों को भी रोजगार दें। 

हर व्यक्ति को पेड़ लगाने का मिले जिम्मा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही निर्देश दिया था कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रमों में आनेवाले हर लाभुक को एक फलदार पौधा दिया जाये। आज मुझे बहुत खुशी है कि यहां आयोजित शिविर में लोगों के बीच लगभग 5000 फलदार पौधे वितरित किये गये। पौधा लगाने की जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति को नहीं दी जाये, बल्कि हर किसी को यह जिम्मा मिलना चाहिए। हम जितना ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायेंगे,  वह पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से तो अच्छा होगा ही, साथ में आपकी आमदनी का एक बेहतर जरिया भी बनेगा।

बूढ़ा पहाड़ में विकास की लम्बी लकीर खींची जा रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वा का बूढ़ा पहाड़ इलाका कभी आतंक और दहशत का पर्याय था। उग्रवादियों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में कर रखा था। यहां लोग भय के साये में जीते थे। लेकिन,  हमारी सरकार के प्रयासों से यह इलाका उग्रवाद मुक्त हो चुका है। मैंने स्वयं बूढ़ा पहाड़ पहुंच कर लोगों के साथ मिल-बैठ कर उनके दु:ख-दर्द और परेशानियां को साझा किया। आज यहां लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। पूरे इलाके में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की लम्बी लकीर खींची जा रही है। 

किसानों को खेती की बतायी जा रही नयी तकनीक 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है। किसान पाठशालाएं खोली जा रही हैं। यहां किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। वहीं, 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड जारी कर गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।  इसके अलावा भी कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को मजबूत और सशक्त बना रहे हैं।

1255 योजनाओं की मिली सौगात 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 99 करोड़ 96 लाख 89 हजार रुपये की लागत से निर्मित 1146 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, 109 योजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं पर कुल 111 करोड़ 39 लाख  73 हजार 562 रुपये खर्च होंगे। इस तरह 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार 562 रुपये की लागत वाली 1255  योजनाओं का तोहफा गढ़वा वासियों को मिला। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 07 करोड़ 49 लाख 63 हजार 745 रुपये की परिसम्पत्ति प्रदान कर उनके सशक्तीकरण और स्वावलम्बी बनने की राह प्रशस्त की।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर  श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं  स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर,  जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी, मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे, पलामू प्रमण्डल के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा और  जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

30c0f35e 6af0 4895 886c 72ab75b9c47a

Share this:




Related Updates


Latest Updates