– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पाकिस्तान ने हथियार बेचकर की 364 मिलियन अमेरिकी डालर की कमाई, जाने इसका साइड इफेक्ट

bbc13a23 0a87 4e50 974c 9fb3a35e01bc

Share this:

Pakistan news, Islamabad news, Global News, international news, Pakistan sold weapons to Ukraine, bbc Urdu : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने कथित तौर पर पिछले साल दो निजी अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियार सौदे में 364 मिलियन अमेरिकी डालर की कमाई की है। पाकिस्तान को यह कमाई रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति करने में हुई है। बीबीसी उर्दू ने बताया कि एक ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने युद्धग्रस्त देश को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए रावलपिंडी में पाकिस्तान वायु सेना बेस नूर खान से साइप्रस, अक्रोटिरी में ब्रिटिश सैन्य अड्डे और फिर रोमानिया के लिए कुल पांच बार उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पास इतने ज्यादा हथियार नहीं है कि वह दूसरे को बेचे। लेकिन संकट झेल रहा पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को ताख पर रखकर यह सौदा किया है। उसके सामने अब संपत्ति या हथियार बेचने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। वैसे आगे चलकर पाकिस्तान के लिए यूक्रेन को हथियार देना महंगा पड़ सकता है। इस सौदे से पाकिस्तान के ऊपर रूस ने आंखें तरेरी हैं।

… तो पाकिस्तान ने ‘ग्लोबल मिलिट्री’ और ‘नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन’ के साथ किया अनुबंध 

अमेरिकी संघीय खरीद डेटा सिस्टम से अनुबंध के विवरण का हवाला देते हुए बीबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने 155 मिमी गोले की बिक्री के लिए ‘ग्लोबल मिलिट्री’ और ‘नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन’ नाम की दो अमेरिकी कंपनियों के साथ दो अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है। पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने के इन समझौतों पर 17 अगस्त, 2022 को हस्ताक्षर किए थे।

इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय ने यूक्रेन को हथियार और गोला-बारूद की बिक्री से किया इनकार

इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय ने यूक्रेन को हथियार और गोला-बारूद की किसी भी बिक्री से इनकार किया है। विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ‘पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच विवाद में “सख्त तटस्थता” की नीति बनाए रखी और उस संदर्भ में उन्हें कोई हथियार या गोला-बारूद उपलब्ध नहीं कराया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates