– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पंकज स्मृति 60 प्लस मास्टर क्रिकेट : वर्षा से बाधित मैच में 60 हीरोज ने 60 स्ट्रेंजर्स को 9 रन से हराया

9daa3935 9825 4599 aca3 917fd33280b6

Share this:

Jamshedpur news, cricket news: यहां चल रहे पंकज मेमोरियल 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बारिश ने मैच में खलल डाला। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में 60 हीरोज ने 60 स्ट्रेंजर्स को  नौ रनों से हराया ।  पहले खेलते हुए 60  हीरोज ने 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए ।  पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने 40 रन बनाए, जबकि वी पटेल ने 34, अविनाश कुमार ने 20 एवं संजय बेरी ने19 रन बनाए । 60 स्ट्रेंजर्स की ओर से इकबाल सिद्दीकी ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए ।  जवाब में  जब 60 स्ट्रेंजर्स की टीम बैटिंग करने उतरी तो बारिश आ गई। इसके बाद   डेढ़ घंटे का खेल बाधित रहा। 

60 स्ट्रेंजर्स को 103 रन बनाने का लक्ष्य मिला

जब खेल शुरू हुआ तो 60 स्ट्रेंजर्स को 20 ओवर में 103 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी टीम नौ विकेट पर 94 रन नहीं बना सकी। सम डेविड ने 17, सुरेंद्र बजाज ने 10 ,रतन शर्मा ने 12 और आशीत सहाय ने  नाबाद 08 बनाए। 60 हीरोज की ओर से एम एम सिद्दीकी ने 30 रन देकर तीन और अविनाश कुमार , जी प्रदीप व मारियो ने दो-दो विकेट लिए । इससे पहले कीनन स्टेडियम में जैमपाल के एमडी पीके घोष ने खिलाड़ियों से परिचय  प्राप्त किया। दूसरी ओर रथ टाटा मोटर्स मैदान में 60 रॉयल्स और 60 जेंट्स का मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। यहां पर टाउन हेड रजत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस तरह अब तक 60 हीरोज के दूध मैच में 8 अंक हो गए हैं, जबकि  60 स्ट्रेंजर्स के चार अंक हुए हैं । 60 रॉयल्स और 60 जेंट्स के एक -एक अंक हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates