– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: 60 हीरोज ने पंकज मेमोरियल 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता 

IMG 20231104 WA0068

Share this:

Jamshedpur news, Jharkhand, Pankaj memorial 60 plus masters Cricket fever, tournament , sports news, cricket news : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद के शानदार अर्ध शतक और अविनाश कुमार की शानदार गेंदबाजी के बदौलत 60 हीरोज ने 60 रॉयल्स को 22 रनों से हराकर ऑल इंडिया 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उसने पंकज मेमोरियल  ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा कर लिया। 

60 हीरोज ने बनाए 134 रन

कीनन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 हीरोज की टीम ने 28.6 ओवर में 134 रन बनाए।  पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने कीर्ति आजाद ने 9 चौके की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए , जबकि जी प्रदीप ने 25 रनों का योगदान किया। 60 रॉयल्स की ओर से चंद्रशेखर ने 18 रन देकर 4 तथा एस एस राजू और शिवराम कृष्ण ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में 60 रॉयल्स की टीम 112 रन ही बना स की। पीके रामपाल ने 32 और उदय कुमार ने 26 रन बनाए। 60 हीरोज की ओर से अविनाश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर चार विकेट लिए , जबकि एम एम सिद्दीकी ने दो विकेट प्राप्त किया। मैच से पहले आयोजन समिति सदस्यों ने जमशेदपुर के एसपी किशोर कौशल को सम्मानित किया ।

उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया . । इस तरह 60 हीरोज की टीम ने अपने सभी तीन मैच जीतकर सर्वाधिक बार और प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर 60 स्ट्रेंजर्स और तीसरे नंबर पर 60 जेंट्स की टीम रही। 

जेंट्स ने स्ट्रेंजर्स को 22 रनों से हराया

टाटा मोटर्स मैदान में खेले गए मैच में 60 जेंट्स की टीम ने  स्ट्रेंजर्स की टीम को 22 रनों से हराया। यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया । पहले खेलते हुए 60 जेंट्स की टीम ने 103 रन बनाए। डॉक्टर आदिल ने 24 और आई बेंजामिन ने 19 रन बनाए। 60 स्ट्रेंजर्स की टीम की ओर से  डेविड ने दो विकेट लिया। जवाब में स्ट्रेंजर्स की टीम नौ विकेट पर 81 रन नहीं बना सकी। इकबाल सिद्दीकी ने 15 रन बनाया । विजयी टीम की ओर से सीरीस दिनकर ने चार और सुनील जोशी ने दो विकेट लिए । मैच के बाद बिहार के पूर्व रणजी क्रिकेटर कानू चक्रवर्ती को वीसीआई के डायरेक्टर संजय रंजन सिंहा ने मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया।

IMG 20231104 WA0067

Share this:




Related Updates


Latest Updates