– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Pnm Meeting 2nd Day : इंजिनियरिंग और सिगनल कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान दें रेलवे : ईसीआरकेयू

IMG 20231129 WA0003

Share this:

Indian railway news, pnm meeting 2nd days, ECRKU union, Dhanbad news, Dhanbad top news, East Central Railway : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ECRKU union) के साथ मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस वर्ष की पांचवी स्थाई वार्ता तंत्र की दूसरे दिन की बैठक में इंजिनियरिंग और सिगनल कर्मियों की समस्याओं सहित कई प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आर आर लकड़ा ने किया। आज की बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय भी उपस्थित रहे। बैठक में रेलकर्मियों (Railway worker) के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह पी एन एम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन ने किया। 

बैठक में यूनियन ने इन समस्याओं को रखा

बैठक में ईसीआरकेयू के विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के रेलकर्मियों से जुड़े समस्याओं को मंडल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा, जिनमें से कुछ समस्याओं का निराकरण के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों और सुपरवाइजर्स को दिया गया। इन मुद्दों में प्रमुख रहे :-

1- मैक्लुस्कीगंज में नये रेल आवासों के निर्माण के लिए स्थान का चयन ईसीआरकेयू प्रतिनिधि के साथ संयुक्त सर्वे के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। 

2- टोरी में रेलकर्मियों के लिए पुस्तकालयों सह अध्ययन कक्ष की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। 

3- टोरी नया कालोनी में पार्किंग एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए तथा स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों के लिए बाईक पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। 

4- निन्द्रा महुआमिलान, कमंडी हेहेगढ़ा तथा चेतर रिचुघुटा के सेक्शन में रेलकर्मियों के लिए रेस्ट शेड का निर्माण कराया जाएगा। 

5- लातेहार कालोनी के आवासों में बुनियादी सुविधाओं का अपग्रेड करने का कार्य यूनियन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त सर्वे कर कराया जाएगा। 

6- बरवाडीह रेलवे कालोनी में मरम्मत कार्य और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। 

7- इंजिनियरिंग कर्मियों द्वारा सेक्शन में काम के दौरान स्टेशन और सुपरवाइजर से संवाद आदान प्रदान करने के लिए वाकी टाकी मुहैया कराने की मांग रखी गई। साथ ही, सेफ्टी शू की आपूर्ति नियमित किया जाए। 

8- गोमो कालोनी में मरम्मत कार्य जोन फंड से कराया जाएगा। 

9- गोमो कालोनियों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चौरापट्टी डैम में कंटेनर एरिया को डीप करवा कर पूरा किया जा रहा है। 

10- पहाड़पुर में रेलवे कालोनी में पेयजल आपूर्ति की ठोस व्यवस्था की जाए। 

11- कैरेज विभाग में आवश्यक सामानों, उपकरणों और संसाधनों की आपूर्ति  की जाए ताकि संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। 

12- मंडल के विभिन्न कालोनियों के खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए। 

13- ब्रेक डाउन अटेंड करने वाले सुपरवाइजर्स  को ओवरटाइम  भत्ते का भुगतान किया जाए। 

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

आज की बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआर एफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित बी के साव,आर के सिंह,सोमेन दत्ता,आई एम सिंह,रूपेश कुमार,ए के तिवारी,सुनील कुमार सिंह,महेन्द्र प्रसाद महतो,जे के साव, उमेश कुमार सिंह,नेताजी सुभाष,सी पी पांडेय,बसंत कुमार दूबे,आर एन चौधरी,चंदन शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी एन के खवास शामिल हुए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates