– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

POLITICS : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, बोले, आधा सच दिखाकर सियासी…

IMG 20220317 WA0017

Share this:

The Kashmir Files(‘द कश्मीर फाइल्स’) को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर चल रही सियासत के बीच सीएम भूपेश बघेल ने 16 मार्च की रात फिल्म देखने के बाद कहा कि इसमें आधा सच ही दिखाया गया है। फिल्म के हीरो कृष्णा का हवाला देते हुए कहा कि कश्मीर में सिख, बुद्धिष्ठ और मुस्लिम भी मारे गए। मंदिर तोड़े गए तो मस्जिद भी तोड़े गए। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है। बघेल ने कहा कि यदि भाजपा इस फिल्म के जरिये 2024 की तैयारी कर रही है तो यह उचित नहीं है। भूपेश बघेल ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को टैक्स फ़्री कर दिया जाए। मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ़्री हो जाएगी। @PMOIndia

राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर हो रही राजनीति

छत्तीसगढ़ में द कश्मीर फाइल्स को लेकर सियासत कम नहीं हो रही। सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा विधायकों की मांग है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया जाए। भूपेश बघेल विधायकों के साथ फिल्म देखने रायपुर के पीवीआर पहुंचे। सीएम ने विधानसभा में सभी विधायकों को न्यौता देते हुए कहा था कि सभी मिलकर फिल्म देखेंगे।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी! दुःखद है कि पूरा छत्तीसगढ़ चाहता है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री हो और आप वो निर्णय भी नहीं कर पा रहे हैं। उसमें भी आप केंद्र सरकार कर दे कि बहानेबाजी कर रहे हैं। इतनी अक्षमता, इतनी मजबूरी एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। डॉ. रमन ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि फिल्म की प्रधानमंत्री जी द्वारा तारीफ किए जाने के बाद भूपेश जी आपने सभी विधायकों को फिल्म दिखाने का अच्छा निर्णय किया है। उम्मीद है राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी को भी यह फिल्म दिखाने आप आमंत्रित करेंगे। कश्मीर का सच गांधी परिवार और कांग्रेस को जानना भी बेहद जरूरी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates