Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : रांची में अमीर-ए-तबलीगी जमात के जनाजे में उमड़ी भीड़, नमाज के दौरान पथराव, हंगामा, तनाव का माहौल कायम

Jharkhand : रांची में अमीर-ए-तबलीगी जमात के जनाजे में उमड़ी भीड़, नमाज के दौरान पथराव, हंगामा, तनाव का माहौल कायम

Share this:

अमीर-ए-तबलीगी जमात हाजी गुलाम के जनाजे के नमाज में शामिल भीड़ शनिवार की रात करीब 10.50 बजे उस समय उग्र हो गई, जब आसपास से पथराव हुआ। पुलिस जब तक तत्परता दिखाती, तब तक नुकसान हो चुका था। उग्र भीड़ ने वहां खड़ी पीसीआर वैन और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान हरमू रोड मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हो हंगामा के बीच दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। इससे गाड़ीखाना चौक के पास अफरातफरी मच गयी। कुछ ही देर में तरह-तरह की अफवाह शहर में फैल गई।

सिटी एसपी और डीएसपी पहुंचे घटनास्थल

मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अंशुमन, सिटी डीएसपी दीपक के अलावा हिंदपीढ़ी, जगन्नाथपुर, डेली मार्केट के थाना प्रभारी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सिटी कंट्रोल रूम से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। पुलिस अधिकारियों ने गुस्सायी भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। गाड़ीखाना और उसके आसपास इलाके में एहतियात के तौर पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

करीब आधा घंटा तक होता रहा हंगामा

झारखंड-बिहार के अमीर ए तबलीगी जमात हाजी गुलाम सरवार के जनाजा शनिवार की रात करीब 10.50 में हरमू रोड ईदगाह पहुंचा। जनाजे में भीड़ अधिक होने की वजह से ईदगाह मैदान के बाहर भी हरमू रोड मुख्य मार्ग पर लोग नमाज पढ़ने लगे। इसी समय गाड़ीखाना चौक पर स्थित प्रदूषण जांच केंद्र के भवन के ऊपर से किसी ने पत्थर व बोतल फेंके, जो कुछ नमाजियों के ऊपर गिरी। इसके बाद जनाजे में शामिल भीड़ उग्र हो गई। वहां खड़े पीसीआर वैन समेत कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी। आसपास की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। करीब आधा घंटा तक भीड़ ने जमकर हंगामा हुआ।

पर्याप्त पुलिस बल की नहीं की गई थी तैनाती

जनाजे में तकरीबन हजारों की संख्या में भीड़ शामिल हुई थी। इसका आंदाजा रांची पुलिस को नहीं था। इस वजह से हरमू रोड और ईदगाह के आसपास में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। इसके अलावा पुलिस के स्तर एहतियाती तौर पर कई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। जनाजा लेकर लोग जब वहां पहुंचे, तो उस समय हिंदपीढ़ी थानेदार विनय कुमार, कोतवाली थानेदार शैलेश कुमार और सुखदेवनगर थानेदार ममता कुमारी ही मौजूद थे। उनके साथ गिनती भर के पुलिसकर्मी मौजूद थे। जो किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर भीड़ को काबू में करने में सक्षम नहीं थे।

Share this: