– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

प्रधानमंत्री मोदी की कंटेंट क्रिएटर्स से अपील, ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ की करें शुरुआत

e09ef683 c782 4bc9 b62b 206663c74b87

Share this:

Prime Minister Modi appeals to content creators, start ‘Create on India Movement’, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल कंटेंट तैयार करनेवालों से एक साथ मिल कर एक “क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट” की शुरुआत करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने उनसे इसके माध्यम से भारत से जुड़ी कहानियों, संस्कृति और भारत की परम्परा तथा विरासत को पूरी दुनिया से साझा करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली के भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया।

नारी शक्ति को कंटेंट का हिस्सा बनाने की भी अपील

मोदी ने यूट्यूब व अन्य माध्यमों से डिजिटल जानकारी और सामग्री देने वालों से युवाओं को ड्रग्स के प्रति जागरूक करने और इसके सेवन से होनेवाले नुकसान समझाने की भी अपील की। साथ ही, उन्होंने महिला दिवस पर नारी शक्ति को उनके कंटेंट का हिस्सा बनाने की भी अपील की।

प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया और कहा कि अगली शिवरात्रि पर भी ऐसा कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गये हैं। उन्होंने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

कदम से कदम मिलाने की आवश्यकता पर बल

नये युग के साथ कदम से कदम मिलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स के चलते ही सरकार को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नीतिगत निर्णय या अभियान का समाज पर कितना व्यापक प्रभाव हो सकता है। इसका अहसास आप सभी को देख कर हो सकता है। पिछले 10 वर्षों में, मजबूत होती डेटा क्रांति और सस्ते मोबाइल फोन ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नयी दुनिया बनायी है। पुरस्कारों के विषय में प्रधानमंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में ये पुरस्कार बहुत महत्त्वपूर्ण और प्रसिद्ध होनेवाले हैं। ये पुरस्कार इस नये युग को ऊर्जा दे रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनेंगे।

समय से पहले पहचान देने का आयोजन

उन्होंने कहा कि आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। जब सामग्री और रचनात्मकता सहयोग करते हैं, तो जुड़ाव बढ़ता है। जब सामग्री डिजिटल के साथ जुड़ती है तो परिवर्तन आता है। जब सामग्री उद्देश्य के साथ मिलती है, तो प्रभाव देखा जा सकता है।” पहले ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ में प्रधान मंत्री ने कहा, “आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव पैदा कर रहा है। एक तरह से आप इंटरनेट के एमवीपी हैं। जब मैं आपको एमवीपी कहता हूं, तो इसका मतलब है कि आप इंटरनेट के सबसे मूल्यवान व्यक्ति एमवीपी बन गये हैं।”

सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार निश्चय को

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पहले राष्ट्रीय क्रिएटर्स पुरस्कार में गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार निश्चय को, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर पुरस्कार अंकित बैयानपुरिया को, डिसरप्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को, सांस्कृतिक राजदूत का पुरस्कार मैथिली ठाकुर को और आरजे रौनक (बउआ) को सबसे रचनात्मक रचनाकार-पुरुष पुरस्कार प्रदान किया। अमन गुप्ता को वर्ष के सेलिब्रिटी निमार्ता का पुरस्कार प्रदान किया। पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में कामिया जानी को पसंदीदा यात्रा निमार्ता पुरस्कार प्रदान किया। कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया।

e309b6c4 bdb7 40c0 a101 1c5b33d70526

Share this:




Related Updates


Latest Updates