– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पंजाब ने दिल्ली को 04 विकेट से हराया

IMG 20240323 WA0007

Share this:

Punjab defeated Delhi by 04 wickets, IPL cricket 2024, IPL news : सैम करन (63) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दूसरे मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम एक समय 11.3 ओवर में 100 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, यहां से सैम करन और लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए सात ओवर में 67 रन जोड़कर पंजाब को वापसी दिला दी। हालांकि इसके बाद खलील अहमद ने 19वें ओवर में दो लगातार गेंदों पर सैम करन और शशांक सिंह को आउट कर मैच में वापसी दिलाई, लेकिन लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को जीत दिला दी। लिविंगस्टोन 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं सैम करन ने 47 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की बदौलत टूनार्मेंट का पहला अर्धशतक लगाते हुए शानदार 63 रन बनाए। पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। करन और लिविंगस्टोन के अलावा शिखर धवन ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव और खलील अहमद ने 2-2 व ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। 

दिल्ली ने 09 विकेट पर बनाये 174 रन, पोरल ने आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को जड़े 25 रन

इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली को डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने तेज शुरूआत दिलाई और पहले 3 ओवर में 33 रन जोड़ दिये। चौथे ओवर में 39 के कुल स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने मार्श को चलता कर यह साझेदारी तोड़ी। मार्श ने केवल12 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 20 रन बनाए। 8वें ओवर में 74 के कुल स्कोर पर हर्षल पटेल ने वॉर्नर को चलता कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। वॉर्नर ने 21 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली का रन रेट कम हो गया. 11वें ओवर में 94 के कुल स्कोर पर कगिसो रबाडा ने शाई होप को चलता कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। होप ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 33 रन बनाए। होप के बाद मैदान पर 14 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। पंत अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वे अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 13 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 18 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। इसके बाद रिक्की भुई (03) और ट्रिस्टन स्टब्स (05) कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। भुई को हरप्रीत बरार और स्टब्स को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया। यहां से अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर दिल्ली को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ये अभिषेक पोरल थे, जिन्होंने 10 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत नाबाद 32 रन बनाकर दिल्ली को 174 रनों तक पहुंचाया। पोरल ने हर्षल पटेल के पारी के आखिरी ओवर में 25 रन जड़ दिये, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 व कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates