– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Raksha Bandhan : 31अगस्त को इस शुभ घड़ी में भाइयों की कलाई पर बहनें बांधें राखी, इस मंत्र का जरूर करें उच्चारण

rakshabandhan 1

Share this:

Raksha Bandhan Tomorrow, Know Shubh Muhurat For Brothers & Sisters : कल गुरुवार को यानी 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व है। इस अवसर पर हर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार राखी की तिथि और मुहूर्त को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। इस बार रक्षाबंधन पर कई नक्षत्रों का शुभ मिलन हो रहा है। इसलिए इस बार रक्षा बंधन शुभ फलदायक माना जा रहा है। 

राखी बांधने की शुभ घड़ी

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदेव पांडेय के अनुसार, रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिनभर होगा, क्योंकि उदया पूर्णिमा 31 अगस्त को ही है। 30 अगस्त दिन 12 बजे से 31 अगस्त को सुबह 7-45 तक है, इसदिन सूर्योदय 5*30 पर है , इसलिए सूर्योदय से लेकर लगभग 130 मिनट पूर्णिमा है और उदया तिथि को पकड़ने के लिए सूर्योदय से 48 मिनट से अधिक जो तिथि होगी, वहीं तिथि उदयातिथि मानी जाती है। इस तरह सम्पूर्ण पूर्णिमा 31 अगस्त को ही मनाना शास्त्र सम्मत है।  इस दिन चन्द्र भी अपनी उच्च रश्मि में होगा, यह व्यवहारिक भी है। 30 अगस्त को संध्या 8*50 तक भद्रा भी है। इसलिए रक्षाबंधन 30 को न होकर 31 अगस्त को शुभ होगा।

राखी बांधने की विधि और मंत्र 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूरब की दिशा में होना चाहिए और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए। सबसे पहले बहनें अपने भाई को रोली और अक्षत का टीका लगाएं। इसके बाद घी के दीपक से आरती उतारकर मिठाई खिलाकर भाई के दाहिने हाथ ही कलाई पर राखी बांधें।

राखी बांधते समय इस मंत्र का उच्चारण करने से होगा लाभ 

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।

Share this:




Related Updates


Latest Updates