– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: दुर्गापूजा में  सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का होगा प्रयास : उपायुक्त

65df7de6 8f66 4013 8cf0 a02f6f3fba80

Share this:

उपायुक्त ने दुर्गापूजा के सफल आयोजन को लेकर पूजा पंडाल समितियों के साथ की बैठक

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : उपायुक्त, रांची राहुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को दुगार्पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडाल समितियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू अजय कुमार साव, सिटी एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची राजेश्वर नाथ आलोक संबंधित पुलिस-प्रशासन, नगर प्रशासन के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न पूजा पंडाल समिति के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल एवं बेहतर व्यवस्था के बीच पूजा समापन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से सीसीटीवी की व्यवस्था, साफ-सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं के लिए परिवहन की व्यवस्था, विर्सजन के दौरान घाटों पर लाइट की व्यवस्था आदि को लेकर सुझाव दिये। बैठक में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जाने वाली सभी सुविधाएं समितियों को उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेहतर से बेहतर व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्व है। सभी संबंधित पदाधिकारी पूरे सार्मथ्य से पूजा के दौरान अपना योगदान देंगे। बड़े त्यौहारों में शांति समिति, पूजा समिति एवं आमजनों की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी के सहयोग से त्यौहारों को संपन्न कराया है, हमें उस दिन का इंतजार है जब हमारी जरुरत न पड़े। समाज के सभी वर्ग, संप्रदाय इस स्तर पर परिपक्व हो जायें कि हम सभी त्योहारों को गैर विवादित तरीके से बिना पुलिस-प्रशासन के सहयोग से संपन्न करा सकें। शांति समिति और पूजा समिति में युवाओं की सहभागिता की भी उपायुक्त ने प्रशंसा की। 

प्रदर्शन का नहीं, पूजा का भाव हो : एसएसपी

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पूजा समितियों से कहा कि इस तरह से पूजा करें कि प्रदर्शन का नहीं बल्कि पूजा का भाव स्खलित हो। उन्होंने कहा कि ये बातें होती है कि पुलिसकर्मी पूजा नहीं कर पाते, आप ऐसे अपनी ड्यूटी निभायें जैसे मां की पूजा कर रहे हों। 

श्रद्धालुओं को परेशानी हुई, तो ठेकेदार पर कार्रवाई 

शहर में सड़क और बिजली के चल विभिन्न निर्माण कार्य से श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर सड़क के गड्ढ़ों और बिजली के तार से किसी श्रद्धालु को जरा भी परेशानी होती है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी  

नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का करें इस्तेमाल

वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पूजा पंडाल इस बात का ध्यान रखें के ध्वनि प्रदूषण न हो, नियमानुसार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करें, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न करें। बच्चों के गुम हो जाने के दौरान ऐसी व्यवस्था रखें कि सिर्फ खोया-पाया की ही घोषणा हो, दूसरी आवाज न आये।

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, वीडियो और पोस्ट की जानकारी पुलिस को दें। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जायेगा। शांति समिति के साथ जिलावासियों से अपील करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को उपलब्ध करायें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची दीपक दुबे ने कहा कि पंडाल में इंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रखें, अगलगी से सुरक्षा के लिए उपकरण की व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निदेशानुसार जिला प्रशासन की टीम पंडालों का निरीक्षण करेगी जांच दल द्वारा जो भी कमियां बतायी जाती हैं, उसे समितियां सुधार लेंगी। उन्होंने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को विसर्जन के लिए सभी समितियां 4-5 घंटे का समय निर्धारित कर लें। 

युवा दस्ते के सहयोग के लिए एसडीओ ने आभार जताया।  उत्पाद विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। बैठक के दौरान सड़क पर निर्माण कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों को गड्ढ़ों को भरने या घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया। अपर जिला दंडाधिकारी ने जुडको के संबंधित पदाधिकारी को कहा कि जहां काम चल रहा है वहां लाइट की भी व्यवस्था करें। बैठक के दौरान नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने कहा कि पूजा समितियों के रिक्विजिशन के आलोक में पूरी व्यवस्था की जायेगी। नवमी और दशमी को घाटों पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

बिजली व्यवस्था के लिए 24 घंटे क्रियाशील रहेगा कंट्रोल रूम, 9431135682 पर कर सकते हैं कॉल

बैठक के दौरान बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि पूजा पंडालों का विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को संपर्क नंबर दिया जायेगा। किसी भी तरह की बिजली की समस्या को लेकर पूजा समिति के सदस्य कंट्रोल रुम में 9431135682 पर कॉल कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि समितियां विसर्जन के दौरान रुट और समय की जानकारी दें ताकि आवश्यक इलाके में ही पावर कट करना पड़े। अधिकारी द्वारा पंडाल निर्माण में भी ध्यान रखने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि बिजली के तार से तीन मीटर की दूरी पर पंडाल निर्माण कार्य करें। पुलिस अधीक्षक नगर ने पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश पूजा समितियों को दिये। उन्होंने कहा कि बिना थाना प्रभारी को सूचना दिये विसर्जन न करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates