– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: एलन-4 प्रॉस्थेटिक हाथ लगने से दिव्यांगजनों के चेहरे पर झलकी ख़ुशी, शिविर में 46 जरूरतमंदों को लगाये गये नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, गुमला के चेतु को मिली व्हील चेयर

385bc842 af86 4350 ae78 dc9b7ff4cb3e

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में रविवार को भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रांची एवं रोटरी क्लब, जयपुर मेजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 46 दिव्यांगजन को एलन-4 प्रॉस्थेटिक हेंड लगाया गया, जिससे उनके चहरे पर झलक रही ख़ुशी देखते बन रही थी। इस हाथ के लगने से दिव्यांग व्यक्ति साइकिल चलाना, लिखना-पढ़ना एवं अन्य घरेलू कार्य कर सकते हैं।

भरपूर सहयोग का दिया आश्वासन

इस शिविर का शुभारम्भ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, एलन-4 एम्बेसडर (यूएसए) रोटेरियन शांतिलाल गंगवाल, महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिचर्स सेंटर के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी, मंत्री पदम कुमार छाबड़ा, उपाध्यक्ष गोविन्द राम सरावगी, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के एवीपी अनिल शर्मा, सुभाष विनायका और डॉ. आलोक जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री धरमचंद रारा ने किया। यह शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्टर्ड प्रॉस्थेटिक के निर्देशन में लगाया गया। इसमें जयपुर के रो. सुशीला गंगवाल, रो. मनोज सैनी, रो. सचिन गुलेचा, रो. अनुजा गुलेचा एवं रो. कमल जैन ने कृत्रिम हाथ लगाने एवं उन्हें रोजमर्रा के कार्य सुचारु रूप से करने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही, भविष्य में भी इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग का आश्वासन दिया।

कृत्रिम हाथ का वजन मात्र 400 ग्राम

b8a0881c 58ef 47cb bacb aee1d1b5a9c4 1

एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हेंड्स फाउडेशन, अमेरिका द्वारा निर्मित इस हाथ का वजन मात्र 400 ग्राम है, जो लगाने एवं निकालने में सहज, टिकाऊ एवं उपयोगी है l इस मौके पर पंकज सेठी, कोषाध्यक्ष रामपाल जैन, संजय पाटनी, महेंद्र छाबड़ा, संजीव गंगवाल, आलोक सरावगी, बिरेन्द्र कशलीवाल, नवनीत गंगवाल, शिवानन्द प्रसाद, विमल जयसवाल समेत काफी लोग मौजूद थे। संस्था ने गुमला से आये चेतु प्रधान की स्थिति को देखते हुए उसे व्हील चेयर दी। मुख्य अतिथि किशोर मंत्री ने कहा कि जैन समाज द्वारा चैरिटी के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इस तरह के कार्य करती रहेगी। पदम छाबड़ा ने कहा कि भगवान महावीर आई हॉस्पिटल (चैरिटी) में मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है। धरमचंद रारा ने जयपुर से आये रोटरी के सदस्यों एवं तमाम गण्यमान्य लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates