– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

RBI ने 2000 के नोट को लेकर दी बड़ी जानकारी, जानें कितने प्रतिशत नोट वापस आए

5ef57d38 0b05 4cf5 9679 7ea0081ccb99

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, RBI, reserve Bank of India, 2000 note :आरबीआई ने बताया है कि 19 मई 2023 तक जितने 2000 के नोट सकुर्लेशन में थे, उनमें से 97.26 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गये हैं। 19 मई तक 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2000 वाले नोट सकुर्लेशन में थे। 30 नवम्बर 2020 तक केवल 9,760 करोड़ की वैल्यू के 2000 वाले नोट सकुर्लेशन में रह गये हैं। आरबीआई ने यह बात कही है। 

2000 के नोट सरकुलेशन से बाहर कर दिए गए थे

आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को सकुर्लेशन से बाहर कर दिया था। केन्द्रीय बैंक ने इसके पीछे क्लीन नोट पॉलिसी का हवाल दिया था। हालांकि, 2000 के नोट को अमान्य नहीं किया गया था। इसके बाद करीब 04 महीने का समय 2000 के नोट वापस करने या बदलवाने के लिए दिया गया था। पहले अंतिम तारीख 30 सितम्बर रखी गयी।  बाद में बढ़ कर 07 अक्टूबर किया गया। तब तक नोट किसी भी बैंक या आरबीआई के 19 इश्यू आॅफिस में बदले जा सकते थे। 

अभी भी 2000 के नोट आरबीआई को भेज सकते हैं

अब 2000 रुपये के नोट आप आरबीआई के 19 इश्यू आफिस के जरिये भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंडिया पोस्ट के जरिये भी नोट को आरबीआई के आॅफिस भेज सकते हैं। ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रक्रिया पूरी तरह सही हो और वैलिड पहचान पत्र के साथ होना चाहिए। पहचान पत्र में पैन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हैं। नोट जमा करने के बाद उतनी वैल्यू आपके अकाउंट में दिखने लगेगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates