– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

परिवार में दरार : शरद पवार परिवार में अलग-थलग पड़े अजीत, इस पर विधायक रोहित पवार में कहीं यह बात

ab1fd972 1a47 4c5a ab18 7c534743bda9

Share this:

Rift in the Pawar family: Ajit is isolated in the Sharad Pawar family, on this MLA Rohit Pawar said thisParliament election 2024, Ajit Pawar, Rohit Pawar, Maharashtra politics, Sharad Pawar, Maharashtra news, Maharashtra breaking news, Mumbai news : पहली बार पवार परिवार का अंदरूनी विवाद सामने आया है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी भाई श्रीनिवास पवार ने बारामती के काटेवाड़ी के ग्रामीणों के सामने अपना पक्ष रखा। इस बार उन्होंने अजित पवार की आलोचना की है। इसके बाद अजित पवार गुट ने भी जवाब दिया है। अजित दादा गुट ने आरोप लगाया है कि अजित पवार को पवार परिवार में अलग-थलग कर दिया गया है। इसका जवाब अब विधायक रोहित पवार ने दिया है। रोहित पवार ने आज जलगांव जिले का दौरा किया। उस वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई विषयों पर टिप्पणी की थी।

शरद पवार को छोड़ना ठीक नहीं

विधायक रोहित पवार ने कहा कि श्रीनिवास पवार ने दिखा दिया कि शरद पवार को छोड़ना ठीक नहीं है। महाराष्ट्र में आम लोगों की भी यही राय है। रोहित पवार ने कहा कि अजित पवार को पवार परिवार ने अलग-थलग नहीं किया है, बल्कि अजित पवार खुद ही अलग-थलग पड़ गए हैं। अमोल मिटकारी ने अजित पवार को लेकर श्रीनिवास पवार के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास पवार अपने बेटे के मोह में हैं। रोहित पवार ने अमोल मिटकारी की आलोचना करते हुए कहा है कि लोग उस व्यक्ति की कीमत जानते हैं, इसलिए वे उसके बारे में बात करने में समय बर्बाद नहीं करेंगे।

भाजपा उम्मीदवार बदलने की चर्चा शुरू

जलगांव रावेर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार बदलने की चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा के निर्णय दिल्ली से होते हैं और महाराष्ट्र को उसे मानना पड़ता है। इसलिए महाराष्ट्र के नेता केंद्र के नेताओं के सामने कुछ नहीं कह सकते। ऐसे में जिला के नेता क्या कहेंगे? ऐसी चुनौती रोहित पवार ने महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं को दी है। रोहित पवार ने कहां कि भाजपा सत्तावादी पार्टी है। केंद्र में एक बार लिया गया फैसला आमतौर पर बदला नहीं जाता है। महाराष्ट्र में कोई फैसला नहीं होता है। हर चीज के लिए महाराष्ट्र सरकार और भाजपा को दिल्ली मुंह देखना पड़ता है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates