– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड से सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा का राज्यसभा जाना तय, महापात्रा को नहीं मिला प्रस्तावक

IMG 20240311 WA0002

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news: झारखंड में राज्यसभा (उच्च सदन) की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। दोनों प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। प्रदीप वर्मा ने तीन सेट में और सरफराज अहमद ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन की समय सीमा अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गई। नामांकन पत्र खरीदने वाले वड़े कारोबारी हरिहर महापात्रा को प्रस्तावक विधायक नहीं मिले। इस कारण उन्होंने पर्चा नहीं भरा। इससे नामांकन दाखिल करने वाले दोनों प्रत्याशियों का राज्यसभा सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दोनों प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित है। इसी दिन निर्वाची पदाधिकारी दोनों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा करेंगे। ऐसे में 21 मार्च को चुनाव की नौबत ही नहीं आएगी। बता दें कि समीर उरांव तथा धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल मई माह में खत्म हो रहा है। रिक्त होने वाली इन्हीं दो सीटों के लिए ही चुनाव होना है। 

सहयोगी दलों के विधायक भी थे मौजूद

दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के समय सहयोगी दलों के विधायक भी उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा के नामांकन के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आदि के साथ-साथ आजसू विधायक डा. लंबोदर महतो तथा एनसीपी विधायक कमलेश सिंह उपस्थित रहे। डा. लंबोदर महतो तथा कमलेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक भी बने। वहीं, सरफराज अहमद के नामांकन के समय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि के साथ-साथ श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह भी उपस्थित रहे। सरफराज अहमद के आलमगीर आलम तथा सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह आदि प्रस्तावक बने। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates