– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

छात्रा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लिखा- ‘प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है…’

IMG 20240311 WA0000 1

Share this:

Bihar news, Patna news : बिहार बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान का पेपर में सॉल्व करने के क्रम में छात्रा ने जो लिखा, उसे देखकर और पढ़कर शिक्षक ने सिर धुन लिया। दरअसल, सवाल पूछा गया था कि ओमीय और अनओमीय तत्व क्या हैं। इसके उत्तर में छात्रा ने लिखा कि जिस प्रकार प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, इसे अनओमीय कहते हैं। इसी तरह छात्रा ने यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी। यह भी लिखा कि जो भी मेरी कॉपी चेक करेंगे, प्लीज मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे ताकि मैं साहसी बन सकूं। इन दिनों यह खूब वायरल हो रहा है।

मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, पर यह सच है.., मेरे पापा की डेथ हो गई है, मेरी तबीयत भी खराब है

12वीं की एक अन्य छात्रा ने उत्तर पत्र में टीचर से पास करने की गुजारिश करते हुए लिखा है कि उसके पिता की कि मृत्यु हो गई थी, जिस कारण पढ़ने का बिल्कुल समय नहीं मिला। मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, पर यह सच है। पापा के डेथ हुए दस दिन ही हुए हैं और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है। मेरी  तबीयत भी ठीक नहीं है, फिर भी एग्जाम देने आई हूं। प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, 

मेरे सिर पर चोट लगी है, न पढ़ पाई, न समझ पाई

बिहार के जमुई में दो केन्द्रों पर इंटर परीक्षा का मूल्यांकन के दौरान ऐसी- वैसी उत्तरों से शिक्षक को सामना करना। अपने हालात बताते हुए छात्रा ने लिखा कि मेरा ये बोलना बहुत जरुरी है कि मेरे सिर पर चोट आई है। न पढ़ पाई, न समझ पाई। मुझे प्लीज माफ कर देना, पास कर देना।

Share this:




Related Updates


Latest Updates