– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सात्विक-चिराग लगातार दूसरा फाइनल हारे

IMG 20240121 WA0013

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : इंडिया ओपन के फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी खिताबी मुकाबले में हार गई। रविवार को नई दिल्ली में साउथ कोरिया के सियूंग जे और ह्यून सूक कांग ने जोड़ी को तीन गेम में 21-15, 11-21, 19-21 से हराया। इसी के साथ यह जोड़ी लगातार दूसरा फाइनल हारी। इससे पहले मलेशिया ओपन के फाइनल में उन्हें चीन के वांग-लियांग की जोड़ी ने 9-21, 21-18, 21-17 के अंतर से हराया था।

पहला गेम आसानी से जीता

भारतीय जोड़ी ने फ्रंटफुट पर शुरूआत करते हुए पहले गेम में 11-9 की बढ़त ले ली। उन्होंने अपनी बढ़त मजबूत कर ली और गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया। कोरियाई जोड़ी दूसरे गेम में 5-1 की बढ़त ले ली। जबकि सात्विक-चिराग 8-5 के अंतर को तीन तक कम करने में सफल रहे, लेकिन लगातार अटैक के चलते कोरियन पेयर ने जल्द ही 15-5 की बढ़त बना ली। बाद में कोरिया की जोड़ी आसानी से 21-11 से जीत गयी।

तीसरे गेम में हुई कांटे की टक्कर

दोनों पेयर के बीच तीसरे गेम में कांटे की टक्कर हुई। गेम पहले 2-2 से बराबर था लेकिन कोरियाई जोड़ी ने 6-3 से मामूली बढ़त बना ली। दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और स्कोर 19-18 तक आ गया। जब रंकीरेड्डी बैकहैंड रिटर्न से चूक गए तो कोरियाई पेयर ने एक मैच पॉइंट ले लिया।

भारत के किसी खिलाड़ी ने इंडिया ओपन में पोडियम फिनिश नहीं किया भारत के किसी भी शटलर ने पोडियम फिनिश नहीं किया। वहीं, भारत से सिर्फ सात्विक-चिराग की जोड़ी ही फाइनल खेल सकी। चीन के शी यू क्यूई ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता। वहीं, विमेंस सिंगल्स में ताई यू यिंग चैंपियन रहीं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates