– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Special Trains For Holi : होली को लेकर 13 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग

0F5E4E95 F27C 4FE9 9336 94318F04DD41

Share this:

Special Train For Holi : रंगों का पर्व होली 8 मार्च को है। सभी जानते हैं कि कई लोग कई कारणों से अपने घरों से दूर रहते हैं, लेकिन होली हर कोई अपने घर जाकर परिवार और दोस्तों के साथ मानना चाहता है। अपने घर जाने के लिए बड़ी मात्रा में लोग ट्रेन मार्ग को चुनते हैं, लेकिन त्योहारों पर ट्रेन का हाल किसी से छुपा नहीं है। ट्रेन के डिब्बों में भीड़ इतनी होती है कि आप तिनका भी नहीं रख सकते। इसमें सामान्य डिब्बों से लेकर फर्स्ट एसी तक के डिब्बे शामिल हैं।
इस भीड़भाड़ और यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने भी खास तैयारी की है। उत्तर रेलवे होली के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।

सबसे ज्यादा बिहार जाने वाली ट्रेनें

अधिकारियों के मुताबिक, एक से दो दिन के बीच स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इनमें से 11 ट्रेनें आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और और नई दिल्ली से चलेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें बठिंडा और चंडीगढ़ से चलेंगी। खास बात यह है कि स्पेशल ट्रेनों में सबसे ज्यादा बिहार जाने वाली ट्रेनें हैं। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

यह है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या, ट्रेन का नाम, कहां से कहां तक

04053/04054

एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से उधमपुर

6 मार्च से 10 मार्च तक 5 फेरे

04672/04671

एसवीडीके फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

नई दिल्ली से कटरा

5 मार्च से 13 मार्च तक 4 फेरे

04052/04051

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से वाराणसी

3 मार्च से 13 मार्च तक 8 फेरे

04048/04047

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर

6 मार्च से 9 मार्च तक 4 फेरे

04412/04411

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से सहरसा

2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे

04060/04059
फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से जयनगर

3 मार्च से 11 मार्च तक 6 फेरे

04062/ 04061

सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

पुरानी दिल्ली से बरौनी

3 मार्च से 11 मार्च तक 4 फेरे

04064/04063

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से जोगबनी

4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे

04070/04069

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार से सीतामढ़ी

4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे

04068/04067

फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

नई दिल्ली से दरभंगा

2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे

04066/04065

Share this:




Related Updates


Latest Updates