– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

यहां रेलवे ट्रैक पर लगती है सब्जी मंडी !  ट्रेन के जाते ही खुल जाता है बाजार और आने पर बंद हो जाता है

c80b0686 b628 40db 99d9 57d8c324ce67

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news,‌ Bangkok news, Global News, train : सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग सब्जियां और सामान बेचते नजर आ रहे थे। तभी एक ट्रेन आ जाती है और फिर जो होता है, वह अपने आप में चौंकानेवाला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन जा रही है। कई लोग ट्रेन की ठीक बगल में सामान लेकर बैठे हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सभी पूरी तरह से तैयार हैं कि ट्रेन जल्दी से जाये कि दुकान लगायें। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ट्रेन जाते ही लोग अपनी दुकानें फिर से खोल लेते हैं। यहां दुकानें काफी घनी हैं। थोड़ी-सी लापरवाही भी इंसान की जान ले सकती है। हालांकि, वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ट्रैक पर हर दिन दुकानें लगती हैं और हर दिन ट्रेनों की आवाजाही होती है।

आखिर ये वायरल वीडियो कहां का है? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बैंकॉक से लगभग 50 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित माएकलोंग रेलवे मार्केट, किसी अन्य के विपरीत खरीदारी का अनुभव प्रस्तुत करता है। 1905 में स्थापित, बाज़ार की विशिष्टता सीधे बैंकॉक रेलमार्ग पर इसके स्थान में निहित है। वहां स्टॉल जटिल रूप से स्थापित किये गये हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates