– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Threat : ऐसा खौफ कि मत पूछिए, गैंगस्टर अमन साव ग्रुप ने अब चतरा के कोयला कारोबारी से मांगी लेवी

IMG 20230710 WA0010

Share this:

 Jharkhand Update News, Ranchi, Levy Demanded By Aman Shao Group From Coal Trader : झारखंड में कई खूंखार अपराधिक ग्रुपों का हो तेज होता जा रहा है। इनमें गैंगस्टर अमन साव गिरोह का आतंक सबसे ज्यादा है। राजधानी रांची में कोयला कारोबारी को गोली मारने के बाद अब इस गिरोह ने चतरा के कोयला कारोबारी अमित सिंह से लेवी मांगी है। अमन के सबसे करीबी मयंक सिंह ने वर्चुअल नंबर से फोन कर अमित सिंह को लेवी न देने पर धमकी दी है। इससे अमित का परिवार दहशत में है। 

कारोबारी ने एसपी को लिखा पत्र

धमकी मिलने के बाद अमित ने चतरा एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। अमित ने कहा कि जिस तरह कारोबारियों को धमकी दी जा रही है, उससे यहां अब काम करना मुश्किल हो गया है। वे अब गांव शिफ्ट करने की तैयारी में हैं।

साल 2020 में मिली थी जान से मारने की धमकी

चतरा के सिमरिया निवासी अमित सिंह का गणनायक कोल एंड कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. नामक कंपनी है। आम्रपाली, बुकरू, मगध, तेतरिया, शिवपुर, टोरी और फुलबसिया में उनका रेलवे साइडिंग में कोल डिस्पैच का काम है। उन्हें पहली बार जनवरी 2020 में जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराया गया था। लॉकडाउन में काम बंद हो गया था। फिर से काम शुरू होने के बाद उनसे सुरक्षा गार्ड वापस ले लिया गया था। 

3 दिन पहले रांची में एक कोयला कारोबारी को मारी गई थी गोली

याद कीजिए सिर्फ दो दिन पहले रांची में अरगोड़ा चौक के पास अमन साव के गुर्गों ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मार दी थी। गोली पेट में लगी थी। उनका अभी दिल्ली में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद कोयला कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates