– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सेवानिवृत्त जीएम से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

IMG 20240409 WA0008

Share this:

Dhanbad news: साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बीसीसीएल के सेवानिवृत जीएम एके दत्ता से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिहार मुंगेर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। 

आरोपियों में कांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।बता दे कि साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को फोन कर कहा था कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए 42 हजार रुपए का चार्ज उन पर है।बैंक की एक स्कीम है, जिससे ये चार्ज माफ हो जाएगा। साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को झांसे में लेकर उनसे 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित की थी। अनुसंधान में मिले साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम मुंगेर गई थी। कासिम बाजार से गुलशन कुमार, बेटवान बाजार से गौरव कुमार और बेलन बाजार से आदित्य कुमार को दबोच लिया। तीनों के पास से मोबाइल, पासबुक, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates