– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

टीएमयू देश की फर्स्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी, जहां खुला साइबर सिक्योरिटी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

IMG 20231017 WA0000

Share this:

National News, education news, tirthkar mahaveer University muradabad : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से संबद्ध टिमिट में साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजीज़ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ माइक्रोसॉफ्ट में इंडिया एंड साउथ एशिया के नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर आलोक लाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर एवम् सीईओ कल्लोल सिल और पार्टनरशिप एंड एल्सायंसिस हेड  सोविक सरकार, यूआर सर्विसेज़ लिमिटेड के सीईओ डॉ. रचित अग्रवाल,  टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, निदेशक टिमिट प्रो. विपिन जैन उपस्थित थे। 

 आज युद्ध बंदूक से नहीं सायबर हमले से हो रहा

मुख्य अतिथि आलोक लाल ने 0वर्तमान परिदृश्य पर चिंता जताते हुए कहा कि आजकल युद्ध बंदूक से नहीं, साइबर अटैक से लड़े जाते हैं। दुनिया में साइबर अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं। नतीजतन दस बरसों में साइबर अटैक दस गुना बढ़ गए हैं। ये अटैक लगातर बढ़ते ही जा रहे हैं, इसीलिए किसी भी देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती साइबर अटैक से अपने प्रतिष्ठानों को बचाना है। ऐसे में युवाओं को साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान होना अति आवश्यक है। 2025 तक 3.5 मिलियन जॉब्स इस सेक्टर में सृजित होंगे। श्री लाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई टेक्नोलॉजी भी साइबर सिक्योरिटी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । इस मौके पर आगत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर टीएमयू और व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज के बीच एमओयू भी साइन हुआ। एमओयू पर टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, जबकि व्हिजहैक टेक्नोलॉजीज की ओर से को-फाउंडर एवम् सीईओ कल्लोल सिल ने हस्ताक्षर किए। टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने बताया, एमओयू के तहत टिमिट में यूजी में बीकॉम इन ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, जबकि पीजी में एमबीए इन साइबर सिक्योरिटी के कोर्स प्रारम्भ होंगे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टीज़ श्रीमती अंशु चौहान और श्रीमती दीप्ति राज वर्मा ने किया। 

साइबर सिक्योरिटी में रोजगार के असीम अवसर

सीईओ  कल्लोल सिल ने कहा, रक्षा क्षेत्र के बाद साइबर सिक्योरिटी सेक्टर देश की सुरक्षा के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र है। साथ ही इसमें रोजगार के भी असीम अवसर हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी देश की एकमात्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसे हमने अपना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना है। टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी कोर्स वक्त की जरूरत हैं। 

विद्यार्थियों को मिलेगा सायबर सिक्युरिटी प्रशिक्षण 

टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने बताया कि कंपनी के एक्सपर्ट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा बाह्य विद्यार्थियों को भी साइबर सिक्योरिटी की बारीकियों से संबंधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। टिमिट के मीडिया प्रभारी डॉ. विभोर जैन, आईटी हेड  राजेश कुमार,  डॉ. मोहित रस्तोगी, डॉ. अविनाश राजकुमार, डॉ. अंकित बालियान, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. विकास सिंह, डॉ. वंदना विग,  नाजिया हसन समेत बीबीए, बीकॉम और एमबीए के स्टूडेंट्स मौजूद थे । 

Share this:




Related Updates


Latest Updates