– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Success Speaks : छोटे से गांव से निकलकर खड़ी कर दी अरबों की कंपनी

bde860d0 85d5 4710 ab69 8df77045cc88

Share this:

Diligence, Struggle & Devotion Makes A Man Successful, Know Story Of Success Of Jay Chaudhary : लगन की ताकत तकदीर की रेखाओं को बदल देती है और संघर्ष के साथ हौसला बुलंद है तो कामयाबी खुद आकर पांव चूमने लगती है। इसी सच की मिसाल हैं हिमाचल प्रदेश के जय चौधरी, जिन्होंने आज के समय में एक छोटे से गांव से निकलकर अरबों की कंपनी खड़ी कर दी है। हिमाचल के छोटे-से गांव से निकलकर दिल्ली और फिर दिल्ली से अमेरिका पहुंचकर अपनी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज जय चौधरी की गिनती अमेरिका और भारत के अरबपतियों में की जाती है। जय अमेरिका के टॉप टेक सीईओ में शामिल हैं। जय जानी-मानी क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी जस्केलर के मालिक है। जय की सफलता की कहानी देश और दुनिया के लाखों यंग एन्टरप्रिन्योर को प्रेरित करने वाली है।

8 किलोमीटर पैदल सर्कल जाना पड़ता था पढ़ने

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक छोटे-से गांव में जय चौधरी का जन्म हुआ था। उन्हें बचपन में बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए काफी जूझना पड़ा। इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्हें स्कूल जाने के लिए भी डेली 8 किमी पैदल चलना पड़ता था लेकिन, पढ़ाई के प्रति अपने समर्पण के आगे उन्होंने यह दूरी भी तय की। आज से 60 वर्ष पहले उनके गांव पनोह में बिजली नहीं पहुंच पाई थी। इसी वजह से वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे। जय हमेशा खाली समय में पढ़ाई से जुड़े सवालों को लेकर टीचर्स के पास पहुंच जाया करते थे। इसी कारण उनका नाम हमेशा ही टॉपर की लिस्ट में शामिल रहता था। आज इसकी बदौलत जय चौधरी का नाम अरबपतियों की सूची में शामिल है।

इस तरह की इंजीनियरिंग की पढ़ाई 

जय देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान से आईआईटी बीएचयू से कम्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। देश में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अमेरिका चले गए। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एमबीए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बड़ी कंपनियों से अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1996 में जय चौधरी और उनकी पत्नी ने नौकरी छोड़ दी और सिक्योरआईटी कंपनी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मिलकर एयरडिफेंस और कोरहार्बोर कंपनी भी बनाई। इन सभी कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया गया।

साल 2007 में बनाई अपनी कंपनी

इसके बाद वर्ष 2007 में जय चौधरी ने साइबर सिक्योरिटी फर्म जस्केलर की स्थापना की। उनकी सेवाएं दुनिया की दिग्गज कंपनियां उनकी सेवाएं लेती है। वर्ष 2018 में जस्केलर का आईपीओ आया और यह अमेरिका के आईटी इंडेक्स नैस्डेक लिस्टेड कंपनी हो गई। दुनिया भर की 400 कंपनियां जी स्केलर की सर्विस लेती हैं। प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 70 हजार 392 करोड़ रु है। जय चौधरी का नाम वर्ष 2020 में फोर्ब्स 400 लिस्ट ऑफ रिचेस्ट पीपुल इन अमेरिका में भी आया, जिसमें वह 85वें नंबर पर थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates