– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Train Accident : मालगाड़ी से टकरा गई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 8 बोगियां पलटीं, 50 यात्रियों की गई जान, 350 से अधिक जख्मी 

IMG 20230602 WA0008

Share this:

Odisha Update News, Balasore, Train Accident, 150 Passengers Injured : शुक्रवार की शाम को ओडिशा के बालासोर से अत्यंत दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। इसकी 8 बोगियां पलट गईं। ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। हादसे में 50 यात्रियों की मौत और 350 से अधिक के घायल होने की सूचना मिल रही है।  उड़ीसा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच या खबर भी आ रही है कि बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

घटनास्थल पर मेडिकल टीमें रवाना

घायलों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं। इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि 15 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं। घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates