– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Train Traveling : धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का आज से बदला रूट, 27 जून तक रहेगी यही स्थिति…

IMG 20230619 WA0012

Share this:

Jharkhand Update News, Dhanbad, Railway Update News : आधारभूत संरचना के विकास के वास्ते जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के लिए महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्रीएनआई व एनआई कार्य शुरू हो गए हैं। यह काम 27 जून तक होना है। ऐसे में रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। इस रूप से चलने वाले यात्रियों के लिए यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर।

इन ट्रेनों का बदला है रूट

1. अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी।

2. 24 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।

3. 19 एवं 26 जून को मदार जं. (अजमेर) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जं-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.श।

4. 22 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं (अजमेर) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी।

5. 19 व 26 जून को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी।

6. 21 जून को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates