– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड के 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

a2c12d1f fa34 4f56 8bf8 35d6adaf0999

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है। राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इस सम्बन्ध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

विकास आनन्द को धनबाद के पुटकी का सीओ पद

जारी अधिसूचना के अनुसार विकास आनन्द को धनबाद के पुटकी का सीओ के पद पर पद स्थापित किया गया है। मनोज कुमार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का सीओ, दीपक प्रसाद को सरायकेला खरसावां के इचागढ़ का सीओ, रवि कुमार को धनबाद के टुंडी का सीओ, खगेन महतो को गोड्डा के महगामा का सीओ, अनिल कुमार को चतरा सदर का सीओ, तृप्ति विजया कुजूर को लातेहार के बालूमाथ का सीओ, शशि भूषण सिंह को हजारीबाग के सदर का सीओ बनाया गया है।

संजय पांडे जमुआ के सीओ बने

इसी तरह अनूप कच्छप को सिमडेगा के कोलेबिरा का सीओ, पुष्पक रजक को गोड्डा के पौड़ेयाहाट का सीओ, आलोक वरन केसरी को गोड्डा के ठाकुरगंगटी का सीओ, राजेश डुंगडुंग को गिरिडीह के बेंगाबाद का सीओ, सुनील कुमार गढ़वा के नगर ऊंटरी का सीओ, यामुन रविदास को पलामू के हरिहरगंज का सीओ, रवीन्द्र कुमार पांडे को कोडरमा के डोमचांच का सीओ, शम्भु राम को चतरा के कुंदा का सीओ, संजय पांडे को गिरिडीह के जमुआ का सीओ बनाया गया है।

कमल किशोर कोडरमा के सीओ बने

इनके अलावा राकेश भूषण सिंह को गढ़वा के भंडारिया का सीओ, कमल किशोर सिंह को कोडरमा के सदर का सीओ, अमृता कुमारी को पलामू के सतबरवा का सीओ, प्रताप मिंज को रांची के बेड़ो का सीओ, सुनील कुमार को गढ़वा के खरौंदी का सीओ, पंकज कुमार को लोहरदगा के पेशारार का सीओ, मधु श्री मिश्रा को सिमडेगा के जलडेगा का सीओ, राकेश सहाय को चतरा के गिद्धौर का सीओ बनाया गया है। इसके अलावा धनंजय गुप्ता को पलामू के हुसैनाबाद का सीओ, संतोष कुमार शुक्ला को पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा का सीओ, अशोक कुमार सिन्हा को साहिबगंज के राजमहल का सीओ, विकास कुमार को दुमका के कांठी कुंड का सीओ, सुदीप एक्का को धनबाद के बलियापुर का सीओ, रणवीर कुमार को पलामू के मोहम्मद गंज का सीओ, आफताब आलम को गढ़वा के कांडी का सीओ, केदारनाथ सिंह को गोड्डा के बोआरीजोर का सीओ, कमलेश उरांव को सिमडेगा के ठेठई टांगर का सीओ और समीर कश्यप को सिमडेगा के बांसजोर का सीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates