– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

MP के कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों ने तोड़ा दम, 3 दिन पहले भी…

1cdca010 922d 4c6b 86eb b4d4b07c85f5

Share this:

National News Update, MP, Kuno National Park, 2 Cub Died : जब दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था, तब उनकी संख्या 20 हो गई थी। भारत में चीतों की वंश वृद्धि के लिए चल रहे प्रोजेक्ट को बीते कल एक और बड़ा झटका लगा, जब इस पार्क में और दो चीता शावकों ने दम तोड़ दिया। अब तक कूनो पार्क में तीन चीतों और तीन शावकों को मिलाकर कुल छह चीतों की मौत हो चुकी है। अभी 3 दिन पहले दो माह के एक शावक चीता की मौत हो गई थी। 

निगरानी टीम लगातार रख रही थी नजर

प्रधान मुख्य वन संरक्षक की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि 23 मई की सुबह ज्वाला के एक शावक की मौत हुई थी, उसके बाद उसके जीवित बचे तीन शावक और ज्वाला पर पालपुर में चिकित्सकों और निगरानी टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी। 

एक शावक गंभीर, चल रहा है इलाज

विभाग ने बताया कि इस बीच भीषण गर्मी और तापमान 40 से 46 डिग्री तक पहुंचने पर ज्वाला के तीनों शावकों की तबीयत बिगड़ गई। शावकों की असामान्य स्थिति को देखते हुए टीम ने तत्काल उन्हें रेस्क्यू कर इलाज देने का निर्णय लिया। लेकिन, इलाज के दौरान इनमें से दो शावकों की मौत हो गई, जबकि एक शावक गंभीर हालत में है, जिसका पालपुर कुनो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates