Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अचानक पत्थर से टकराने के बाद कार में लग गई आग, 3 मेडकल स्टूडेंट्स की चंद मिनटों में जलकर हो गई मौत, 3 जख्मी

अचानक पत्थर से टकराने के बाद कार में लग गई आग, 3 मेडकल स्टूडेंट्स की चंद मिनटों में जलकर हो गई मौत, 3 जख्मी

Share this:

Haryana (हरियाणा) के सोनीपत में एक कार में मेडिकल के 6 स्टूडेंट्स जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी पत्थर के बैरिकेड से टकराई और इसके बाद कार में आग लग गई। आग में जलकर 3 छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए।

इस मामले में थाना राई पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद दहिया और गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों मौतों के लिए ये जिम्मेदार हैं। नेशनल हाईवे के बीच में सीमेंट के बैरिकेड रख दिए गए थे और वहां ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया, जिससे पता चले कि आगे रोड बंद है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।

ऐसे हुआ था हादसा

बताया गया है कि रोहित, पुलकित  संदेश,नरवीर, सोमवीर और अंकित रोहतक PGIMS में MBBS कर रहे थे। ये 22 जून रात को आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 334बी जाे कि झज्जर से मेरठ जाता है, से वे सोनीपत पहुंचे। इस बीच उनकी कार बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। कार में आग लग गई और रोहित,पुलकित व संदेश की जिंदा जलकर मौत हो गई। तीन अन्य छात्र घायल हो गए।

इनके खिलाफ केस दर्ज

थाना राई के जांच अधिकारी ASI संजीव ने बताया कि पुलिस ने मृतक छात्र रोहित के पिता जय सिंह के बयान पर NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद दहिया और गावड़ कंपनी के खिलाफ धारा 283/337/304A IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की छानबीन जारी है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।

Share this: