Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इसी माह लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 250 दौड़ेगी, जानें फीचर्स 

इसी माह लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 250 दौड़ेगी, जानें फीचर्स 

Share this:

Tata new electric vehicle launch in this this month : भारतीय ऑटो बाजार (Indian Auto Market) में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electrice Vehicle) की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए व्हीकल निर्माता कंपनियां लगातार अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पोर्टफोलियो और फीचर्स को मजबूत कर रही हैं। इसी क्रम में घरेलू व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो के इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल सूची में पहले से ही दो कारें नेक्सन और टिगोर मौजूद हैं। बता दें कि नेक्सन इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में खूब बिक रही है। इसकी बाजार में डिमांड बढ़ती जा रही है।

लॉन्च होने वाली कार की क्या होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक की अनुमानित कीमत करीब 12.5 लाख रुपये से कम हो सकती है। बताऐ जा रहा है कि यह बाजार में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी। अगर इसकी रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स टाटा अल्ट्रोज की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है।  नेक्सन ईवी की सफलता के बाद टाटा मोटर्स ने ईवी सेगमेंट में भी अपनी अन्य कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का है बड़ा प्लान

बता दें कि अगले पांच सालों में टाटा मोटर्स ने 10 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।  टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने मीडिया से कहां कि  ‘यह हम सभी के लिए एक अहम मौका है। Tiago EV के साथ हम अपने EV सेगमेंट के विस्तार का एलान कर रहे हैं। अगले कुछ हफ्तों में कंपनी Tiago EV की कीमत और अन्य जानकारियां सभी के सामने प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 40,000 से अधिक Nexon EV व Tigor EV कारें भारत में दौड़ रही हैं।

ग्रीन राइड्स पर कंपनी का फोकस

टाटा मोटर्स ने यह भी कहा है कि उसका सपना देश को इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाना है। इसके लिए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने टीपीजी राइज क्लाइमेट के साथ मिलकर एक मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश किया है। इसका उद्देश्य ग्रीन राइड्स को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार चाहती है कि 2030 तक सड़कों पर चलने वाली 30 फीसद कारें इलेक्ट्रिक हों। चंद्रा ने आगे बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि टाटा मोटर्स कंपनी भारत के ईवी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Share this: