– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर हंगामा, विदेशी छात्रों को हॉस्टल छोड़ने का आदेश

IMG 20240407 WA0014

Share this:

Uproar over offering Namaz in Gujarat University, foreign students ordered to leave hostel, Ahmedabad news, Gujarat news : गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नमाज पढ़ने को लेकर कुछ लोगों ने अफगानी छात्रों के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मारपीट करनेवालों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। यह मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया था। अब अफगानी छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के आदेश दिये गये हैं।

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज के बाद विदेशी छात्रों के साथ हुए बवाल के बाद सात अफगानी छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच छात्र पहले ही हॉस्टल खाली करके जा चुके हैं। 

बाहर से आए युवकों ने हॉस्टल में छात्रों से की मारपीट

ज्ञात हो कि पिछले माह कुछ अफगानी छात्रों के हॉस्टल परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा हो गया था। इस दौरान बाहर से आये 20-25 लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद यह मामला विदेश मंत्रालय के पास पहुंच गया, जिसके बाद अफगानिस्तान से एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया था।  

एक रिपोर्ट के अनुसार जिन अफगानी छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है उन्होंने या तो अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है या कुछ फॉर्मालिटी बाकी हैं, जिसके लिए हॉस्टल में रहना जरूरी नहीं है।

क्या कहता है यूनिवर्सिटी का नियम

यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक एक बार पढ़ाई खत्म होने के बाद छात्र हॉस्टल सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिन सात छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है, वे सभी इसी कैटेगरी में आते हैं। गुजरात यूनिवर्सिटी में लगभग 180 विदेशी छात्र पढ़ते हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी किसी ना किसी वजह से हॉस्टल में रुके रहते हैं। इस तरह के मामलों को देखते हुए ही यूनिवर्सिटी इनके खिलाफ सख्त नियम लागू करने जा रही है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates