– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा

IMG 20240329 WA0022

Share this:

Major accident: Vehicle fell into deep ditch on Jammu-Srinagar National Highway, 10 people died, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास पहाड़ी रामबन जिले में गुरुवार देर रात एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गयी। यह दुर्घटना गुरुवार देर रात 1.30-2.00 बजे के बीच हुई जब जम्मू की ओर से श्रीनगर की ओर जा रही टवेरा (यात्री कैब) गहरी खाई में जा गिरी। बचावकर्मियों ने अब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 10 शव बरामद कर लिये हैं। मृतकों में वाहन चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। मृतक मजदूर प्रतीत होते हैं जो काम के लिए श्रीनगर जा रहे थे।

फिलहाल, अभी तक यात्रियों की सटीक संख्या का पता नहीं चला है। अभी तक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी नहीं मिल पाया है। बरामद शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत पाये गये।

एएसपी रामबन गौरव महाजन ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामबन और थाना प्रभारी रामबन की देखरेख में पुलिस दल बचाव कार्य कर रहे हैं। अब तक 10 क्षत-विक्षत शव बरामद किये गये हैं।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने उस दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की। 

डॉ. सिंह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार सम्पर्क में हूं। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक कार के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में सुन कर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर दुख जताया है। वह शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 02 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates