– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग में भाग नहीं लेंगे टीएमसी के 35 MP, ममता बनर्जी ने किया फैसला, अभिषेक ने दी जानकारी

Screenshot 20220721 234731 Chrome

Share this:

Vice President Election 2022 : 8 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी के 35 लोकसभा और राज्यसभा सदस्य किसी को वोट नहीं देंगे। पार्टी की ओर से 21 जुलाई की शाम यहां कहा गया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस वोटिंग से दूर रहेगी। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने की।

पार्टी नेताओं के साथ बैठक में ममता ने लिया फैसला

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर गुरुवार को ही ‘शहीद दिवस’ रैली के बाद पार्टी सांसदों व प्रमुख नेताओं के साथ एक लंबी बैठक की। बैठक में तृणमूल के अधिकतर (करीब 85 फीसदी) सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से अलग रहने की वकालत की, जिसे पार्टी सुप्रीमो ने स्वीकार कर लिया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 17 विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की गई, लेकिन इससे पहले विपक्षी दलों की ओर से उम्मीदवारी को लेकर लोकसभा व राज्यसभा मेें 35 सांसदों वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। नाम की एकतरफा घोषणा कर दी गई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates