– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बैंक के सहारे हम बच्चों को नहीं छोड़ेंगे, 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा: मुख्यमंत्री 

20097c0d a0ef 4c0a b7c1 59dda2b24d09

Share this:

मुख्यमंत्री ने चाईबासा सदर स्थित कुरसी पंचायत में आयोजित शिविर में आये लाभुकों से किया संवाद

We will not abandon children with the help of banks, 15 thousand kilometers of rural roads will be constructed: Chief Minister, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : हम लोग गांव-गांव जाना चाहते हैं। पूर्व में राज्य सरकार की योजना और आवाज गांवों तक नहीं पहुंचती थी। लेकिन, अब गांव-गांव सरकार की योजना भी पहुंच रही है और आवाज भी। हमारी सरकार गांव से चलेगी। अब गांव-गांव, पंचायत-पंचायत शिविर का आयोजन कर किसानों, नौजवानों, छात्र-छात्राओं समेत अन्य जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अगर वास्तव में आप सभी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेंगे, तो राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। राज्य सरकार ने यहां के किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, बुजुर्ग समेत सभी वर्ग के लिए योजनाएं बनायी हैं। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड स्थित रोलाडीह पंचायत के हाई स्कूल मैदान, मंझारी में आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में जब तक सरकार चलेगी, सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मी आपके द्वार पहुंच कर दरवाजा खटखटाते रहेंगे।

गांव से चलेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड कुछ वर्ष बाद युवा राज्य बन जायेगा। अबतक इस राज्य को मजबूत हो जाना चाहिए था। राज्यवासियों के लिए पूर्व में बेहतर ढंग से कार्य किया गया होता, तो आज यह राज्य समृद्ध राज्य के रूप में जाना जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीण जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनायी हैं। मेरा मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तब राज्य सशक्त होगा। अब गांव से चलेगी राज्य सरकार। राज्य की गरीबी दूर करने का हर सम्भव प्रयास हमारी सरकार कर रही है।

बैंक के सहारे बच्चों को नहीं छोड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ परिवार की सभी बेटियों को देने के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। अब सभी बेटियों को योजना का लाभ मिलना तय हुआ है। हमने सभी बाध्यता को समाप्त कर दिया। अब बेटियां पढ़ाई नहीं छोड़ेंगी, अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार मदद करेगी। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। सरकार उन्हें 15 लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग देगी। राज्य सरकार अब बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए बैंक के सहारे नहीं छोड़ेगी।

ग्रामीण सड़कों होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव का कनेक्शन शहर से सुगमता से हो, इसके लिए 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया है। साथ ही, ग्रामीणों का शहर तक व्यवस्थित और नि:शुल्क आवागमन हेतु हमारी सरकार मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रही है। यह परिवहन सेवा आन्दोलनकारियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांजनों को नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। 

आवश्यकता के अनुसार बढ़ायी जायेगी अबुआ आवास की संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से गरीबों के लिए आवास की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद राज्य सरकार ने राज्य सम्पोषित अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया है। यह आवास केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे दो कमरों के आवास से बड़ा होगा। राज्य सरकार द्वारा तीन कमरा सहित रसोई घर का निर्माण जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा। सरकार आठ लाख आवास का निर्माण करेगी। अगर आवश्यकता हुई, तो सरकार आठ लाख से अधिक आवास का निर्माण भी करेगी।

पर्यटन का होगा विकास, सभी पर सरकार की नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारडूबी के डिग्री कॉलेज में क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की बहाली हेतु सरकार निर्णय लेगी। मानकी मुंडा द्वारा मानदेय बढ़ाने की मांग की गयी है। इस मामले पर भी सरकार की नजर है। आपकी सरकार सभी के लिए कार्य करेगी। यहां के पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्देश दिया गया है। पर्यटन स्थल विकसित होंगे, तो स्थानीय लोगों के बीच प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। 

यह भी जान लें 

– पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 641.72 करोड़ को लागत से पथ निर्माण विभाग की 226 ङट सड़कों का कराया जा रहा है निर्माण  

– 194.33 करोड़ रुपये की लागत से 286.85 कि.मी ग्रामीण सड़क एवं 3.15 करोड़ रुपये की लागत से 75 मीटर पुल का निर्माण कार्य है प्रगति पर

– पश्चिमी सिंहभूम में अबतक बिरसा सिंचाई योजना के तहत 4470, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 2130 (2023-24) एकड़ भूमि पर पौधारोपण, पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 466 खेल मैदान, 22790 लोगों को हरा राशन कार्ड, 1329 युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, 100365 लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, पश्चिमी सिंहभूम में कुल पेंशनधारी 137732, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से 28141 किशोरियां आच्छादित, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से 2007 पशुपालकों को लाभ, केसीसी से 3729(2023-24) वहीं अबतक कुल 1,33,739 किसान लाभान्वित।

– मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 38571 किसानों, झारखंड राज्य फसल  राहत योजना के तहत (खरीफ 2023) के तहत 1,18,818 किसान निबंधित

– सोना सोबरन धोती/साड़ी/लूंगी वितरण योजना के तहत प्रथम छमाही में अगस्त 2023 तक कुल 2,83,095 लाभुकों को दिया गया लाभ, द्वितीय छमाही में कुल 3,65,492 लाभुकों को दिया जाना है लाभ 

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री जोबा माझी, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, मझगांव विधायक निरल पूर्ती, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक कोल्हान प्रमंडल, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, जिला के पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates