– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

WEST BENGAL : कोलकाता में 133 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, तीन विदेशी नागरिक दबोचे गये

IMG 20220403 WA0002

Share this:

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कोलकाता शाखा ने दमदम हवाई अड्डे से लगभग 133 करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ तीन विदेशी नागरिकों को दबोचा है। डीआरआई के एक सूत्र ने शनिवार की रात इस बाबत जानकारी दी है। बताया गया कि 30 और 31 मार्च की रात किसी से सूचना मिली थी कि कोलकाता में हेरोइन की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। उसी सूचना के आधार पर शनिवार की रात केन्या से आए एक पुरुष व एक महिला यात्री को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा एक मालावियन महिला को भी हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो इनके पास से करीब 16.145 किलो सफेद पाउडर बरामद हुआ।

मेडिकल और बिजनेस वीजा पर भारत आए हैं

डीआरआई की एफएसएल टीम ने जांच में इस बात की पुष्टि की है कि बरामद सफेद पाउडर हेरोइन है। शुरुआती जांच में मालूम चला है कि इनमें से दो यात्री मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं, जबकि एक बिजनेस वीजा पर आया है। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। भारत में मौजूद इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में डीआरआई की कोलकाता इकाई ने 240 किलो सोना बरामद किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates