– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Worrying : बेटियों का यह कैसा हॉस्टल,  3 छात्राओं को डंस लिया सांप और…

IMG 20230728 WA0000

Share this:

Jharkhand Update News, Pakur, Mission School, Girls Hostel, Snake Bite 3 Students : यह कितनी चिंताजनक स्थिति है कि बेटियों के एक हॉस्टल में इतनी बदहाल स्थिति है। मामला झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित ईसीआई मिशन स्कूल का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के छात्रावास में रहने वाली तीन बच्चियों को 22-23 जुलाई की रात करीब 2 बजे जहरीले सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि, दो अन्य इलाजरत हैं। घटना के पांच दिन बाद जब पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तो। एसडीओ हरिवंश पंडित, पाकुड़ के एसडीपीओ अजीत विमल, लिट्टीपाड़ा थानेदार अरुणिमा मौके पर पहुंचे व छानबीन की।

 एसडीपीओ अजीत विमल ने बताया कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीओ हरिवंश ने कहा कि स्कूल प्रबंधन लापरवाह है।

125 छात्राओं के लिए बेड की व्यवस्था नहीं

बताया जाता है कि सर्पदंश की घटना तब हुई, जब छात्राएं छात्रावास में सो रही थीं। पहले 10 वर्षीय मनीषा पहाड़िन के पेट में दर्द शुरू हुआ। फिर रोबिका पहाड़िन (10) व सबीना पहाड़िन (14) काे भी पेट दर्द शुरू हो गया है। आनन फानन में स्कूल प्रबंधन बरहेट के चंद्रगोड़ा स्थित प्रेम ज्योति कम्युनिटी हॉस्पिटल में सभी को भर्ती कराया। जहां मनीषा की मौत हो गई। बुधवार को डॉक्टरों ने रोबिका व सबीना को एंटी वेनम की सूई दी, जिसके बाद उन्हें होश आया। डॉक्टर के मुताबिक अब दोनों बच्चियां खतरे से बाहर हैं। वर्ष 2012 में स्थापित ईसीआई स्कूल मेंं नामांकित 228 विद्यार्थियों में से 125 के लिए बेड की व्यवस्था नहीं है। यहां अभी भी कई छात्र-छात्राएं जमीन पर सोते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates